Video: देहरादून के मशहूर सहस्त्रधारा में भारी बारिश से रात में बादल फट गया जिसके बाद लोग डर गए. इससे कुछ दुकानें बह गईं. जिला प्रशासन ने तुरंत राहत-बचाव अभियान शुरू किया. आस-पास के लोगों को सुरक्षित जगहों पर पहुंचाया. इस घटना में दो लोग लापता हैं, जिनकी तलाश जारी है. बादल फटने के बाद का वीडियो सामने आया है जो काफी डरावना है. देखें वीडियो आप भी.
VIDEO | Uttarakhand: The Song River has swollen following heavy rainfall in Raipur and adjacent areas of Dehradun district. Visuals show settlement submerged in the Kesarwala locality.
— Press Trust of India (@PTI_News) September 16, 2025
(Full video available on PTI Videos – https://t.co/n147TvrpG7) pic.twitter.com/6r4v93vuKT
घटना की सूचना मिलते ही जिलाधिकारी सविन बंसल ने स्थिति संभाली. उन्होंने रात में ही विभागों के साथ मिलकर बचाव दल मौके पर भेजे. एसडीआरएफ, एनडीआरएफ और लोक निर्माण विभाग जेसीबी और अन्य मशीनों की मदद से राहत-बचाव कार्य जारी है. जिला प्रशासन पूरी तरह अलर्ट मोड पर है और हालात पर लगातार नजर रख रहा है.
VIDEO | Uttarakhand: Settlements in Tapovan have been submerged as the Song river swelled following heavy rainfall.
— Press Trust of India (@PTI_News) September 16, 2025
(Full video available on PTI Videos – https://t.co/n147TvrpG7) pic.twitter.com/MDid1Eeabu
सीएम पुष्कर सिंह धामी ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर लिखा, ‘’देहरादून के सहस्त्रधारा में देर रात हुई अतिवृष्टि से कुछ दुकानों को नुकसान पहुंचने की दुःखद सूचना प्राप्त हुई है. जिला प्रशासन, एसडीआरएफ, पुलिस मौके पर पहुंचकर राहत और बचाव कार्यों में जुटे हुए हैं. इस सम्बन्ध में निरंतर स्थानीय प्रशासन से संपर्क में हूं और स्वयं स्थिति की निगरानी कर रहा हूं. ईश्वर से सभी के सकुशल होने की प्रार्थना करता हूं.
VIDEO | Dehradun: Cloudburst in Sahastradhara has led to heavy flooding; visuals show settlements and a JCB machine buried in debris.#cloudburst
— Press Trust of India (@PTI_News) September 16, 2025
(Full video available on PTI Videos – https://t.co/n147TvrpG7) pic.twitter.com/fLqiAavVAH

