36.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

जम्मू में कबाड़ की दुकान में आग, सिलेंडर ब्लास्ट में 4 की मौत, मृतकों के परिजनों को 5-5 लाख का मुआवजा

जम्मू के रेजीडेंसी रोड इलाके में सोमवार को शाम करीब 6.15 में एक कबाड़ की दुकान के अंदर लगे सिलेंडर में विस्फोट की वजह से भीषण आग लग गई. इसमें करीब 4 लोगों की मौत की खबर है.

जम्मू के रेजीडेंसी रोड इलाके में सोमवार को शाम करीब 6.15 में एक कबाड़ की दुकान के अंदर लगे सिलेंडर में विस्फोट की वजह से भीषण आग लग गई. इसमें करीब 4 लोगों की मौत की खबर है. वहीं, दर्जनों लोगों के घायल होने की भी खबर है. फिलहाल बचाव अभियान जारी है. मौके पर पहुंचे बचाव दल और दमकल की गाड़ी ने आग पर काबू पाया. घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है. वहीं, घटना में मरने वाले लोगों के परिवारों को 5-5 लाख रूपए के मुआवजे का ऐलान जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल ने किया है.

वहीं, घटना की जानकारी देते हुए जम्मू जोन के एडीजीपी मुकेश सिंह ने कहा कि घटना शाम करीब 6.15 की है. एक कबाड़ की दुकान के अंदर लगे सिलेंडर में विस्फोट की वजह से भीषण आग लग गई. इस दौरान आग से झुलने की वजह से 4 लोगों की मौत हो गई. जिसमें 14 घायल हो गए. उन्होंने बताया कि फिलहाल बचाव अभियान जारी है. सिलेंडर में विस्फोट कैसे हुआ इसका पता अभी नहीं चल पाया है. प्रारंभिक जांच में आग लगने की वजह बिजली के तारों में शॉर्ट सर्किट को माना जा रहा है.

Also Read: लोकसभा में वित्त मंत्री ने कहा- जम्मू-कश्मीर में धारा 370 हटाने के बाद लागू हुए 890 केंद्रीय कानून

उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने किया मुआवजे का ऐलान

जम्मू और कश्मीर उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने एलपीजी सिलेंडर विस्फोट की घटना में मरने वाले लोगों के परिवारों को 5-5 लाख रूपए के मुआवजे का ऐलान किया है. उन्होंने ऐलान किया है कि जम्मू एलपीजी सिलेंडर विस्फोट की घटना में मृतकों के परिवारों को पांच-पांच लाख रुपये की अनुग्रह राशि दी जाएगी गंभीर रूप से घायलों को एक लाख रुपये और मामूली रूप से घायलों को 25,000 रुपये की अनुग्रह राशि दी जाएगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें