21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Cyclone Tracker: बंगाल की खाड़ी में बना चक्रवाती तूफान सेनयार, जल्द ही कमजोर पड़ने की संभावना

Cyclone Tracker: बंगाल की खाड़ी में अंडमान-निकोबार क्षेत्र के दक्षिणी हिस्सों में मौजूद गहरा डिप्रेशन (Deep Depression) एक चक्रवाती तूफान में तब्दील हो गया है. यह तूफान अभी मलक्का जलडमरूमध्य, इंडोनेशिया से सटे क्षेत्र और पास के अंडमान सागर के ऊपर स्थित है. तूफान लगभग 4.5° उत्तरी अक्षांश और 98° पूर्वी देशांतर के आसपास केंद्रित है.

Cyclone Tracker: बंगाल की खाड़ी में मौसमी हलचल तेज है. डीप डिप्रेशन अब एक चक्रवाती तूफान का रूप ले लिया है. मौसम विभाग का अनुमान है कि तूफान का बहुत ज्यादा असर नहीं होगा. स्काईमेट वेदर की एक रिपोर्ट के मुताबिक अंडमान निकोबार क्षेत्र में तूफान बनने की संभावना पहले से जताई जा रही थी. लेकिन अब संभावना है कि यह तेजी से कमजोर पड़ सकता है. हालांकि समुद्री सतह का तापमान अब भी इसके बने रहने और मजबूत होने के लिए अनुकूल है, लेकिन कई अन्य मौसमी कारक इसके कमजोर होने में अहम भूमिका निभा रहे हैं.

क्या पूर्वी हवा अटका रही तूफान की राह में रोड़ा?

चक्रवाती तूफान सेनयार को पूर्वी दिशा से चल रही तेज हवाओं का सामना करना पड़ रहा है. स्काईमेट वेदर के मुताबिक जमीन के बहुत करीब होने से घर्षण बल बढ़ रहा है. इससे तूफान के निचले स्तर का साइक्लोनिक सर्कुलेशन (Cyclonic Circulation) बिखर रहा है और इसकी स्पष्ट संरचना धुंधली होती जा रही है. अनुमान है कि आगामी कुछ घंटों में यह तूफान मंद पड़ सकता है.

क्या इंडोनेशिया के पास ही खत्म हो जाएगा तूफान?

स्काईमेट वेदर के मुताबिक आने वाले समय में यह तूफान इंडोनेशिया के उत्तरी हिस्सों में मलक्का जलडमरूमध्य के पास आड़ी तिरछी राह तय करके कमजोर पड़ जाएगा. हालांकि तूफान के प्रभाव के चलते अगले 24 घंटों तक इस क्षेत्र में भारी से बहुत भारी बारिश होने की संभावना है.

क्या बन सकता है कम समय का तूफान?

यह तूफान उत्तरी हिंद महासागर में बनने वाले सबसे कम समय वाला तूफान साबित हो सकता है. वहीं इसके दोबारा मजबूत होने की संभावना भी काफी कम है. मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक इसके अवशेष अगले 24 से 36 घंटे तक उसी क्षेत्र में मंडराते रहेंगे.

क्या तूफान से पूर्वी तट को है खतरा?

मौसम वैज्ञानिकों ने शुरुआत में भारत के पूर्वी तटों के लिए तूफान को खतरनाक बताया था. हालांकि यह संभावना अब नहीं है. स्काईमेट वेदर की रिपोर्ट के मुताबिक पूर्वी तटों पर खतरे की संभावना अब पूरी तरह खत्म मानी जा रही है.

24 घंटे बाद कमजोर हो सकता है तूफान

मौसम विभाग का अनुमान है कि अगले 24 घंटों तक चक्रवाती तूफान की तीव्रता बनी रह सकती है इसके बाद यह धीरे-धीरे कमजोर पड़ने पड़ सकता है. तूफान आज पश्चिम की ओर बढ़ने के दौरान अक्षांश 5.0 डिग्री उत्तर के आसपास इंडोनेशिया तट को पार करने की संभावना है. इसके बाद, यह शुरुआत में पश्चिम-दक्षिण-पश्चिम की ओर बढ़ेगा और फिर अगले 48 घंटों के दौरान पूर्व की ओर मुड़ जाएगा.

इस इलाकों में भारी बारिश की संभावना

चक्रवाती तूफान सेनयार के असर से अंडमान और निकोबार द्वीपसमूह में कुछ जगहों पर 26 और 27 को भारी से बहुत भारी बारिश हो सकती है. कुछ जगहों पर 28 और 29 नवंबर को भी बारिश की संभावना है. पर्यावरणीय कारकों और पूर्वी हवा के कारण तूफान के जल्द कमजोर होने की संभावना है. तूफान के कारण अगले 24 घंटे इंडोनेशिया क्षेत्र में भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है. हालांकि भारत के पूर्वी तट के लिए खतरा पूरी तरह खत्म हो गया है.

Pritish Sahay
Pritish Sahay
12 वर्षों से टीवी पत्रकारिता और डिजिटल मीडिया में सेवाएं दे रहा हूं. रांची विश्वविद्यालय के पत्रकारिता विभाग से पढ़ाई की है. राजनीतिक, अंतरराष्ट्रीय विषयों के साथ-साथ विज्ञान और ब्रह्मांड विषयों पर रुचि है. बीते छह वर्षों से प्रभात खबर.कॉम के लिए काम कर रहा हूं. इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में काम करने के बाद डिजिटल जर्नलिज्म का अनुभव काफी अच्छा रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel