34.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

पिछले 24 घंटे में करीब 10 हजार कोरोना के नए केस, टूटा रिकार्ड, जानें अपने राज्य का हाल

coronavirus latest news, jharkhand, bihar, urrar pradesh, west bengal: देश में कोरोना वायरस संक्रमण (covid 19 in india) के रोज नये रिकार्ड बन रहे हैं और टूट रहे हैं. पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस संक्रमण के अब तक के सबसे ज्यादा नए 9,851 मामले सामने आए हैं और 273 लोगों की मौत हुई है. इसके साथ ही देश में कुल संक्रमितों की संख्या 2,26,770 और मृतकों की संख्या बढ़कर 6,348 हो गई. अमेरिका, ब्राजील, रूस, ब्रिटेन, स्पेन और इटली के बाद भारत अब कोरोना वायरस से सर्वाधिक प्रभावित देशों की सूची में सातवें स्थान पर है.

देश में कोरोना वायरस संक्रमण के रोज नये रिकार्ड बन रहे हैं और टूट रहे हैं. पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस संक्रमण के अब तक के सबसे ज्यादा नए 9,851 मामले सामने आए हैं और 273 लोगों की मौत हुई है. इसके साथ ही देश में कुल संक्रमितों की संख्या 2,26,770 और मृतकों की संख्या बढ़कर 6,348 हो गई. अमेरिका, ब्राजील, रूस, ब्रिटेन, स्पेन और इटली के बाद भारत अब कोरोना वायरस से सर्वाधिक प्रभावित देशों की सूची में सातवें स्थान पर है.

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि देश में 1,10,960 संक्रमित मरीजों का उपचार चल रहा है और 1,09,461 लोग स्वस्थ हो चुके हैं और एक मरीज देश से बाहर जा चुका है. स्वास्थ्य मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि अब तक 48.27 फीसदी मरीज स्वस्थ हो चुके हैं. संक्रमण की पुष्टि वाले मामलों में विदेश के नागरिक भी शामिल हैं. गुरुवार सुबह से अब तक 273 लोगों की मौत हुई है जिनमें से 123 महाराष्ट्र से है.

दिल्ली के 44, गुजरात के 33, उत्तर प्रदेश के 16, तमिलनाडु के 12, पश्चिम बंगाल के 10, तेलंगाना और मध्य प्रदेश में छह-छह, कर्नाटक, बिहार और राजस्थान में चार-चार, आंध्र प्रदेश और केरल में तीन-तीन, उत्तराखंड में दो और जम्मू-कश्मीर, हरियाणा और झारखंड में एक-एक व्यक्ति की मौत हुई. देश में इस खतरनाक वायरस से अब तक 6,348 लोगों की मौत हो चुकी है. इनमें से सबसे ज्यादा 2,710 मौत महाराष्ट्र में, गुजरात में 1,155, दिल्ली में 650, मध्य प्रदेश में 377, पश्चिम बंगाल में 355, उत्तर प्रदेश में 245, तमिलनाडु में 220, राजस्थान में 213, तेलंगाना में 105, आंध्र प्रदेश में 71 मौतें हुई हैं.

Also Read: Delhi Metro : शुरू होने से पहले दिल्ली मेट्रो को लगा बड़ा झटका, 20 स्टाफ निकले कोरोना पॉजिटिव

जम्मू-कश्मीर में 35 लोगों की मौत हुई है जबकि बिहार में 29, हरियाणा में 24, केरल में 14, उत्तराखंड में 10, ओडिशा में सात, झारखंड में छह लोगों की मौत हुई है. हिमाचल प्रदेश और चंडीगढ़ में पांच-पांच लोगों की मौत हुई. असम में चार और छत्तीसगढ़ में दो लोगों की मौत हुई. मेघालय और लद्दाख में एक-एक व्यक्ति की मौत हुई है.

मंत्रालय की वेबसाइट के अनुसार मृतकों में 70 फीसदी वैसे लोग हैं जो पहले से ही अन्य बीमारियों के पीडि़त थे. स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा शुक्रवार सुबह जारी किए गए आंकडों के अनुसार देश में सबसे ज्यादा महाराष्ट्र में 77,793 लोग संक्रमित हैं. इसके बाद तमिलनाडु में 27,256, दिल्ली में 25,004, गुजरात में 18,584, राजस्थान में 9,862, उत्तर प्रदेश में 9,237 और मध्य प्रदेश में 8,762 लोग संक्रमित हैं. पश्चिम बंगाल में संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 6,876 हो गई है. इसके बाद बिहार में 4,493, कर्नाटक में 4,320 और आंध्र प्रदेश में 4,223 लोग संक्रमित हैं. हरियाणा में 3,281, तेलंगाना में 3,147, जम्मू-कश्मीर में 3,142 और ओडिशा में 2,478 लोग संक्रमित हैं.

पंजाब में 2,415, असम में 1,988, केरल में 1,588, उत्तराखंड में 1,153 लोग संक्रमित हैं. झारखंड में 793, छत्तीसगढ़ में 756, त्रिपुरा में 644, हिमाचल प्रदेश में 383, चंडीगढ़ में 301, मणिपुर में 124, गोवा में 166 और लद्दाख में 90 मामले हैं. पुडुचेरी में 82, नगालैंड में 80, अरुणाचल प्रदेश में 42, अंडमान- निकोबार द्वीपसमूह और मेघालय में 33-33 मामले हैं. मिजोरम में 17, दादर-नगर हवेली में 120 और सिक्किम में दो मामले हैं. मंत्रालय ने बताया कि आंकड़ों का मिलान भारतीय आयुर्विज्ञान चिकित्सा परिषद से किया जा रहा है और राज्यवार आंकड़ें पुष्टि और मिलान का विषय हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें