13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Coronavirus Updates : महाराष्ट्र में आज कोरोना से 90 लोगों की मौत, 1372 नये मामले

Unlock 1, lockdown, coronavirus in india : कोरोना वायरस के मामले के हिसाब से भारत (coronavirus in india) ने गुरुवार को ब्रिटेन (britain coronavirus) को पीछे छोड़ दिया और दुनिया का चौथा (covid 19 in world) सबसे प्रभावित देश बन गया. देश (covid 19 in india) में पिछले 24 घंटों में कोविड 19 के सर्वाधिक 10,956 मामले सामने आए हैं जबकि 396 मौत हुई हैं. देश में अब कोरोना के मामलों की कुल संख्या 2,97,535 है, जिनमें 1,41,842 सक्रिय मामले, 1,47,195 ठीक/डिस्चार्ज/विस्थापित मामले और 8,498 मौतें शामिल हैं. स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय ने शुक्रवार सुबह यह जानकारी दी. इधर लॉकडाउन बढ़ने (lockdown again) की अफवाह से लोग परेशान हैं. सोशल मीडिया पर खबर चल रही है कि कोरोना मरीजों की संख्‍या के बढ़ने के कारण एक बार फिर लॉकडाउन (lockdown)सरकार बढ़ा देगी. वहीं दुनियाभर के लोग कोरोना वायरस संकट से जूझ रहे हैं. वर्ल्डोमीटर की मानें तो, पूरी दुनिया में कोरोना (COVID 19 in india) से चार लाख 21 हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो गई है और 75 लाख 46 हजार से ज्यादा लोग इस वायरस से संक्रमित हैं. कोरोना से जुड़ी देश और दुनिया की खबर के लिए बनें रहें हमारे साथ...

लाइव अपडेट

महाराष्ट्र में आज कोरोना से 90 लोगों की मौत, 1372 नये मामले

महाराष्ट्र में शुक्रवार को कोरोनावायरस संक्रमण से 90 लोगों की मौत हो गयी है. शुक्रवार को एक दिन में 1372 नये पॉजिटिव मामले सामने आये हैं. वहीं, आज 943 लोगों को डिस्चार्ज किया गया है. अभी भी महाराष्ट्र में 55,357 एक्टिव मामले हैं. यहां कोरोना से 2042 लोगों की मौत हो चुकी है. अबतक 25152 लोग ठीक भी हुए हैं.

आरपीएफ पुणे ने रेलवे स्टेशन पर स्क्रीनिंग के लिए लॉन्च किया रोबोट

रेलवे प्रोटेक्शन फोर्स (आरपीएफ) पुणे ने रेलवे स्टेशन पर पैसेंजर्स की स्क्रीनिंग के लिए एक रोबोट लॉन्च किया है. रोबोट का नाम कैप्टन अर्जुन रखा गया है.

कोरोना से इलाज में इस्तेमाल हो रही है अमेरिकी दवा

एम्स के निदेशक डॉ रणदीप गुलेरिया ने कहा कि कोविड-19 के इलाज में कुछ एंटी-वायरल दवाएं हैं जिनका उपयोग किया जा रहा है, उनमें से एक 'Remdesivir' है, जिसे अमेरिका की एक कंपनी द्वारा बनाया जा रहा है. डेटा बताता है कि इसके सेवन से अस्पताल में भर्ती रहने की कम जरूरत पड़ती है लेकिन यह मत्युदर को कम करने में लाभकारी नहीं दिखता है. उन्होंने कहा कि 6 सप्ताह पहले प्रति दिन केवल 10,000-20,000 लोगों का परीक्षण कर रहे थे, अब हम प्रति दिन लगभग 1.5 लाख लोगों का परीक्षण कर रहे हैं और यह संख्या हर दिन बढ़ रही है.

तमिलनाडु में एक दिन में 18 मौतें, 1982 नये पॉजिटिव मामले

तमिलनाडु में एक दिन में रिकॉर्ड 1982 नये कोरोना पॉजिटिव मामले सामने आये हैं. प्रदेश में इस संक्रमण से पिछले 20 घंटे में 18 लोगों की मौत हो चुकी है. 1342 लोग पूरी तरह ठीक होकर अस्पताल से डिस्चार्ज हो चुके हैं. यहां कुल सकारात्मक मामले 40,698 हैं, जिनमें 367 मौतें और 22,047 डिस्चार्ज हुए हैं.

UP के 75 जिलों में लगा ट्रू-नेट मशीन, योगी आदित्यनाथ ने किया ऑनलाइन किया उद्घाटन

उत्तर प्रदेश के 75 जिलों में ट्रू-नेट मशीनों का मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उद्घाटन किया है. उन्होंने कहा कि ट्रू-नेट मशीनों के माध्यम से कोविड नेगेटिव की रिपोर्ट जल्दी प्राप्त की जा सकती है, मुझे खुशी है कि आज हम प्रदेश के सभी 75 जनपदों में इस मशीन की आपूर्ति करने में समर्थ हैं. यह मशीन एक दिन में 20 से 25 सैंपल की जांच कर सकती है, इससे जो इमरजेंसी सेवाएं और आवश्यक ऑपरेशन हैं उनको आगे बढ़ाने में काफी सहायता मिल सकती है.

UP में रिकवरी रेट 60.31 फीसदी, 7609 लोग हुए ठीक, 4 लाख से अधिक हुए टेस्ट

उत्तर प्रदेश के स्वास्थ्य सचिव अमित मोहन प्रसाद ने कहा कि राज्य में अब तक 7609 लोग पूरी तरह ठीक होने के बाद अपने घर लौट चुके हैं. हमारे राज्य में रिकवरी रेट 60.31 फीसदी हो गया है. गुरुवार को प्रदेश में 15607 सैंपल टेस्ट किये गये. जून के अंत तक 20 हजार टेस्ट प्रतिदिन क्षमता का लक्ष्य रखा गया है. अब तक प्रदेश में 4 लाख 19 हजार 994 सैंपल विभिन्न प्रयोगशालाओं में टेस्ट किये गये हैं. राज्य में पिछले 24 घंटे में प्रदेश में 536 नये मामले सामने आये हैं, सक्रिय मामलों की कुल संख्या अब 4642 है.

जुलाई मध्य या अगस्त तक दिख सकता है कोरोना का चरम

सर गंगा राम अस्पताल के वाइस चेयरमैन डॉ एसपी बायोत्रा ने कहा है कि कोरोना का ग्राफ अबतक समतल नहीं हुआ है. हम इसका चरम जुलाई मध्य या अगस्त में देख सकते हैं. इस वायरस का वैक्सीन भी अगले साल से पहले बनता नहीं दिख रहा है. ऐसे में हमें विशेष सावधानी रखने की जरूरत है.

डाक्टरों के वेतन मामले में न्यायालय ने कहा: युद्ध में आप सैनिकों को नाराज नहीं करते हैं

कोविड-19 महामारी के खिलाफ जंग लड़ रहे चिकित्सकों को वेतन का भुगतान नहीं करने और उनके रहने की समुचित व्यवस्था नही होने पर कड़ा रूख अपनाते हुये उच्चतम न्यायालय ने शुक्रवार को कहा, ‘‘युद्ध के दौरान आप सैनिकों को नाराज मत कीजिये। थोड़ा आगे बढ़कर उनकी शिकायतों के समाधान के लिये कुछ अतिरिक्त धन का बंदोबस्त कीजिये.'' न्यायालय ने कहा कि स्वास्थ्यकर्मियों के वेतन का भुगतान नहीं होने जैसे मामलों में अदालतों को शामिल नहीं करना चाहिए और सरकार को ही इसे हल करना चाहिए.

लॉकडाउन की घोषणा फिर से नहीं की जाएगी

सीएमओ महाराष्ट्र ने कहा कि लॉकडाउन की घोषणा फिर से नहीं की जाएगी. मुख्यमंत्री उद्धव बाला साहेब ठाकरे ने लोगों से अपील की कि वे कहीं भी भीड़ न लगाएं और सरकार द्वारा दिए गए निर्देशों का पालन करें. इधर, दिल्ली के स्वास्थ्‍य मंत्री सत्येंद्र जैन ने कहा है कि लॉकडाउन नहीं लगाया जाएगा.

कोविड-19: अरुणाचल प्रदेश में नए संक्रमित छह लोगों में से सेना के तीन कर्मी

अरुणाचल प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमण के छह नए मामले सामने आए हैं जिनमें से तीन सेना के कर्मी हैं. इसके साथ ही राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या 67 तक पहुंच गई है. पश्चिम कमेंग जिले के उप-संभाग सिंगचुंग में बीती रात में सेना के तीन कर्मी संक्रमित मिले.

कोविड-19 लॉकडाउन: अदालत, निचली अदालतों ने वीडियो कॉन्फ्रेंस से 18 हजार मामलों पर सुनवाई की

कोरोना वायरस महामारी के कारण 23-24 मार्च से शुरू हुए सीमित न्यायिक कामकाज की अवधि के दौरान दिल्ली उच्च न्यायालय और अधीनस्थ अदालतों में वीडियो कॉन्फ्रेंस से नौ जून तक 18,000 से अधिक मामलों की सुनवाई की गयी. उच्च न्यायालय की रजिस्ट्री ने न्यायमूर्ति हिमा कोहली और न्यायमूर्ति सुब्रमण्यम प्रसाद की पीठ के समक्ष यह जानकारी रखी.

राजस्थान में कोविड-19 से चार और मौत, 92 नये मामले

राजस्थान में कोरोना वायरस संक्रमण से शुक्रवार को चार और लोगों की मौत के बाद राज्य में कोविड-19 से मरने वालों की संख्या 269 हो गई है. इसके साथ ही 92 नये मामले सामने आए जिससे राज्य में इस घातक वायरस से संक्रमित लोगों की कुल संख्या 11,930 हो गयी. कुल 2,818 रोगियों का अब भी इलाज चल रहा है.

पिछले 2 दिनों में कोरोना के 120 नए केस

मुंबई पुलिस में पिछले 2 दिनों में कोरोना के 120 नए केस सामने आये हैं. विभाग में कुल 2028 मामले अबतक हो चुके हैं.

ओडिशा में बीते 24 घंटे में कोरोना के 112 नए मामले

ओडिशा में बीते 24 घंटे के दौरान कोरोना के 112 नए मामले सामने आए हैं जिसके बाद राज्य में कुल मामलों की संख्या 3,498 हो गई है। इनमें से 2,354 लोग ठीक हो चुके हैं.

सुप्रीम कोर्ट ने सुनाया यह फैसला

शुक्रवार को सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि लॉकडाउन के दौरान श्रमिकों को पूरा पारिश्रमिक देने में असफल रहे निजी प्रतिष्ठानों के खिलाफ कोई दंडात्मक कार्रवाई नहीं की जाये. उद्योगों और श्रमिकों को एक दूसरे की जरूरत है और पारिश्रमिक के भुगतान विवाद को हल करने के प्रयास किये जाने चाहिए. कोर्ट ने राज्यों से कहा कि वे उद्योगों और कर्मचारियों के बीच पारिश्रमिक विवाद का निबटारा करायें और श्रम आयुक्त को अपनी रिपोर्ट दें.

24 घंटों में कोविड 19 के सर्वाधिक 10,956 मामले

देश में पिछले 24 घंटों में कोविड 19 के सर्वाधिक 10,956 मामले सामने आए हैं जबकि 396 मौत हुई हैं. देश में अब कोरोना के मामलों की कुल संख्या 2,97,535 है, जिनमें 1,41,842 सक्रिय मामले, 1,47,195 ठीक/डिस्चार्ज/विस्थापित मामले और 8,498 मौतें शामिल हैं. स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय ने शुक्रवार सुबह यह जानकारी दी.

चीन में कोरोना वायरस के 7 नए केस

चीन में कोरोना वायरस के 7 नए केस सामने आये हैं. यहां अब तक कुल 80,064 मामले सामने आए हैं.

मैक्सिको में कोरोना के 4,790 नए मामले

मैक्सिको में कोरोना के 4,790 नए मामले सामने आये हैं. यहां अब तक 15,944 लोगों की मौत हो चुकी है.

अमेरिका में 20 लाख 21,990 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित

अमेरिका में 20 लाख 21,990 लोग कोरोना वायास से संक्रमित हो चुके हैं. यहां अबतक कोरोना वायरस से 4 लाख 20,236 की मौत हुई है.

ब्राजील में अब तक 40 हजार से ज्यादा लोगों की मौत

अमेरिका के बाद ब्राजील में कोरोना वायरस से संक्रमण के सबसे ज्यादा मामले सामने आये हैं. यहां कोरोना वायरस ने अब तक 40 हजार से ज्यादा लोगों की जान ले ली है.

पूरा झारखंड कोरोना की चपेट में

झारखंड में कोरोना जांच का सैंपल एक लाख के पार हो गया है. 24 मार्च से शुरू हुई जांच में अब तक एक लाख एक हजार 609 लोगों के सैंपल लिये गये हैं. 31 मार्च को रांची में पहला केस मिला था. इसके बाद लगातार केस मिलने का सिलसिला जारी रहा. अब तक 1599 संक्रमित मिले हैं. इनमें से लगभग 1311 प्रवासी हैं. सबसे अधिक 225 प्रवासी सिमडेगा जिले में संक्रमित मिले हैं. वहीं, राज्य का कोई भी जिला कोरोना के संक्रमण से अछूता नहीं रह गया है.

स्पेन को पीछे छोड़ भारत चौथा सबसे संक्रमित देश

स्पेन और ब्रिटेन को पीछे छोड़ कर भारत दुनिया का चौथा सबसे संक्रमित देश बन गया. देश में अब तक 2.97 लाख संक्रमित हो चुके हैं, जबकि करीब साढ़े आठ हजार लोगों की जान चली गयी है. स्पेन में 2,89,360 लोग, जबकि ब्रिटेन में 2,91,409 लोग संक्रमित हैं. कोरोना में अब भारत से ऊपर अमेरिका, ब्राजील और रूस हैं. अमेरिका में 20.70 लाख, ब्राजील में 7.75 लाख और रूस में 5.02 लाख कोरोना के मामले हैं. हालांकि, भारत में अमेरिका से ज्यादा लोग स्वस्थ हो रहे हैं. जहां अमेरिका में रिकवरी रेट 39.12 फीसदी है, वहीं भारत में 49.21 फीसदी है.

83 जिलों में 0.73% आबादी में ही संक्रमण के मामले

केंद्र सरकार ने कहा कि देश में अब तक कोराना का कम्युनिटी ट्रांसमिशन नहीं हुआ है. आइसीएमआर के महानिदेशक डॉ बलराम भार्गव ने बताया कि 30 अप्रैल तक 83 जिलों में महज 0.73% आबादी ही कोरोना से संक्रमित हुई थी और कोरोना से मृत्यु दर 0.08% ही थी. सीरो-सर्वेक्षण में 83 जिलों और 26,400 लोगों को शामिल किया गया है. इन जिलों में आबादी का 0.73% लोग कोरोना वायरस की चपेट में आ चुके हैं.

15 जून से देशभर में फिर लागू होगा पूर्ण लॉकडाउन ? जानें Fact Check की बड़ी बात

बिहार का हाल

बिहार में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में तेजी से इजाफा हो रहा है. राज्य में गुरुवार को कोरोना के 250 नये कोरोना मरीज मिले. इसके साथ ही बिहार में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 5948 पहुंच गयी है. स्वास्थ्य विभाग द्वारा गुरुवार को जारी रिपोर्ट के अनुसार बिहार में अब तक कुल 1,13,225 सैंपल की जांच हुई है. साथ ही कोरोना वायरस से संक्रमित अबतक कुल 3086 मरीज ठीक हुए हैं.

दिल्ली में फिर लग सकता है लॉकडाउन!

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में कोरोनावायरस के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं और हालात बेकाबू होते जा रहे हैं. ऐसे में अरविंद केजरीवाल सरकार एकबार फिर दिल्ली में लॉकडाउन लगा सकती है. बुधवार को मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और गृह मंत्री अमित शाह की मुलाकात के बाद मीडिया में इसकी चर्चा है. एक रिपोर्ट के अनुसार दिल्ली के प्राइवेट अस्पतालों में पूरे बेड लगभग भरे हुए हैं.

15 जून से देशभर में फिर लागू होगा पूर्ण लॉकडाउन ?

सोशल मीडिया में एक खबर तेजी से वायरल हो रही है, जिसमें दावा किया जा रहा है कि कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए देशभर में 15 जून से एक बार फिर पूर्ण लॉकडाउन लगा दिया जाएगा. वायरल खबर में यह भी दावा किया जा रहा है कि गृह मंत्रालय ने लॉकडाउन लागू करने को लेकर संकेत भी दिये हैं. जिसमें ट्रेनों के अलावा हवाई सफर पर भी पूर्ण पाबंदी लगा दी जाएगी. इस वायरल खबर पर प्रेस इंफॉर्मेशन ब्‍यूरो ( PIB) ने Fact Check किया. PIB ने वायरल मैसेज को पूरी तरह से गलत और भ्रामक बताया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें