21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Covid 19 in India : देश में लगातार चौथे दिन कोरोना केस 30,000 से अधिक, जानें अपने राज्य का हाल

Covid 19 in India : भारत में एक दिन में कोविड-19 के सर्वाधिक 38,902 मामले आने के साथ ही रविवार को संक्रमण के कुल मामलों की संख्या 10,77,618 हो गई जबकि इस बीमारी से उबरने वाले लोगों की संख्या 6,77,422 पर पहुंच गई है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के सुबह तक जारी आंकड़ों के अनुसार एक दिन में इस बीमारी से 543 लोगों की मौत के साथ मृतकों की संख्या 26,816 हो गई. पिछले 24 घंटों में 23,672 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं जो अब तक की सर्वाधिक संख्या है.

भारत में एक दिन में कोविड-19 के सर्वाधिक 38,902 मामले आने के साथ ही रविवार को संक्रमण के कुल मामलों की संख्या 10,77,618 हो गई जबकि इस बीमारी से उबरने वाले लोगों की संख्या 6,77,422 पर पहुंच गई है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के सुबह तक जारी आंकड़ों के अनुसार एक दिन में इस बीमारी से 543 लोगों की मौत के साथ मृतकों की संख्या 26,816 हो गई. पिछले 24 घंटों में 23,672 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं जो अब तक की सर्वाधिक संख्या है.

स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि दुनिया में कोविड-19 से सबसे अधिक प्रभावित 11 देशों अमेरिका, ब्राजील, रूस, पेरू, चिली, मैक्सिको, दक्षिण अफ्रीका, ब्रिटेन, ईरान, पाकिस्तान, स्पेन में कुल मिलाकर भारत से आठ गुना अधिक मामले हैं और 14 गुना अधिक मौतें हुई हैं. देश में अब भी 3,73,379 लोग संक्रमित हैं. संक्रमितों की कुल संख्या में विदेशी नागरिक भी शामिल हैं. यह लगातार चौथा दिन है जब कोरोना वायरस के एक दिन में 30,000 से अधिक मामले सामने आए हैं.

आईसीएमआर के अनुसार 18 जुलाई तक 1,37,91,869 नमूनों की जांच की गई जिनमें से 3,58,127 नमूनों की जांच शनिवार को गई. पिछले 24 घंटों में जिन 543 लोगों की मौत हुई है उनमें से 144 की महाराष्ट्र, 93 की कर्नाटक, 88 की तमिलनाडु, 52 की आंध्र प्रदेश, 27 की पश्चिम बंगाल, 26 की दिल्ली, 24 की उत्तर प्रदेश, 17 की हरियाणा, 16 की गुजरात और नौ लोगों की मध्य प्रदेश में मौत हुई. बिहार, पंजाब और राजस्थान में सात-सात लोगों ने जान गंवाई. इसके बाद तेलंगाना में छह, जम्मू कश्मीर में पांच, ओडिशा और पुडुचेरी में तीन-तीन, असम, त्रिपुरा और केरल में दो-दो जबकि चंडीगढ़, छत्तीसगढ़ और उत्तराखंड में एक-एक व्यक्ति की मौत संक्रमण से हुई है.

इस वैश्विक महामारी से अब तक कुल 26,816 लोगों की मौत हुई है जिनमें से सबसे अधिक 11,596 लोगों की मौत महाराष्ट्र में हुई. इसके बाद दिल्ली में 3,597, तमिलनाडु में 2,403, गुजरात में 2,122, कर्नाटक में 1,240, उत्तर प्रदेश में 1,108, पश्चिम बंगाल में 1,076, मध्य प्रदेश में 706 और आंध्र प्रदेश में 586 लोगों की मौत हुई. राजस्थान में कोविड-19 से अभी तक 553, तेलंगाना में 409, हरियाणा में 344, पंजाब में 246, जम्मू कश्मीर में 236, बिहार में 208, ओडिशा में 86, असम में 53, उत्तराखंड में 52, झारखंड में 46 और केरल में 40 लोगों ने जान गंवाई. पुडुचेरी में इस संक्रमण से 28, छत्तीसगढ़ में 24, गोवा में 21, चंडीगढ़ में 12, हिमाचल प्रदेश में 11, त्रिपुरा में पांच, अरुणाचल प्रदेश में तीन, मेघालय और दादरा और नागर हवेली तथा दमन और दीव में दो-दो जबकि लद्दाख में एक मरीज की मौत हुई.

Also Read: कड़कनाथ मुर्गे में प्रोटीन, विटामिन-सी समेत इन पोषक तत्वों का है पैकेज, कोरोना काल में बढ़ी मांग

स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि मरने वालों में 70 प्रतिशत से अधिक को पहले से अन्य बीमारियां भी थी. महाराष्ट्र में संक्रमण के सबसे अधिक 3,00937 मामले सामने आए हैं. इसके बाद तमिलनाडु में 1,65,714, दिल्ली में 1,21,582, कर्नाटक में 59,652, गुजरात में 47,390, उत्तर प्रदेश में 47,036, आंध्र प्रदेश में 44,609 और तेलंगाना में 43,780 लोग संक्रमित पाए गए. पश्चिम बंगाल में कोविड-19 के मामले बढ़कर 40,209, राजस्थान में 28,500, हरियाणा में 25,547, बिहार में 25,136, असम में 22,918 और मध्य प्रदेश में 21,763 हो गए. ओडिशा में 16,701, जम्मू कश्मीर में 13,198, केरल में 11,659 जबकि पंजाब में 9,792 मामले सामने आए. झारखंड में 5,342, छत्तीसगढ़ में 5,233, उत्तराखंड में 4,276, गोवा में 3,484, त्रिपुरा में 2,654, पुडुचेरी में 1,894, मणिपुर में 1,891, हिमाचल प्रदेश में 1,457 और लद्दाख में 1,159 लोग संक्रमित पाए गए। नगालैंड में 978, चंडीगढ़ में 700, अरुणाचल प्रदेश में 650 और दादरा और नागर हवेली तथा दमन और दीव में 602 लोग कोरोना वायरस की चपेट में आए.

मेघालय में 418, मिजोरम में 284, सिक्किम में 275 जबकि अंडमान और निकोबार द्वीप में 198 मामले सामने आए. मंत्रालय ने कहा, हमारे आंकड़ों का आईसीएमआर के आंकड़ों से मिलान किया जा रहा है.

Posted By : Amitabh Kumar

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें