37.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

भारत में आगे कोरोना से हालत बिगड़ेंगे या सुधरेंगे, जानें क्या कहते हैं डॉक्टर

कोरोना वायरस के कारण 27 तारीख से समस्या अब और गंभीर होने वाली है

कोरोना वायरस को तेजी से फैलते देखकर सरकार ने 21 दिनों का लॉकडाउन रखा है. इसके बावजूद भी इसकी संख्या में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. हलांकि पिछले 24 घंटों में अन्य दो दिनों की तुलना में कमी तो आई है लेकिन ताजा जानकारी के अनुसार अब संक्रमित मरीजों की संख्या अब 873 हो गयी है. जबकि पूरे भारत में इससे मरने वालों की संख्या बढ़कर 19 हो गयी है.

अगर बात करें इस बीमारी से ठीक होने वाले लोगों के संख्या की तो यह 78 है. अब हर देश वासी के मन में एक ही सवाल घूम रहा है कब भारत में हालात सुधरेंगे. लेकिन मेदांता अस्पताल के डॉक्टर ने इससे लेकर एक चेतावनी जारी की है, उन्होंने कहा है कि 27 तारीख से समस्या अब और गंभीर होने वाली है, अब अगले चार दिन इन 8 दिनों में गले से लेकर चेस्ट तक कोरोना वायरस पहुंचता है लेकिन आज से नवां दिन शुरू हो रहा है जिसमें इन्फेक्शन के केस और बढ़ेंगे.

इसलिए अपने घर से बिल्कुल नहीं निकले, अगर बहुत ज्यादा जरूरी है तो अपने वॉचमैन को भेजकर मंगवा लें. लेकिन घर से बिल्कुल न निकले, ये न सोचें कि अपने गली में घूमेंगे तो कुछ नहीं होगा. अभी इन्फेक्शन के केस और बढ़ने वाले हैं.

साफ सफाई का रखना है पूरा ध्यान

उन्होंने कहा है कि खाना उतना ही बनाएं जितना आप खा सको, बासी खाना बिल्कुल न खाएं.

कम से कम 6 फीट की दूरी लोगों से बनाएं रखें.

गर्म पानी का ही सेवन करें

दिन में दो बार गर्म पानी में नमक मिला कर गरारे करें.

उन्होंने बताया कि ये जानकारी मुझे चीन, अमेरिका और विश्व स्वास्थ्य संगठन से व्यक्तिगत स्तर पर मिली है.

आपको बता दें कि इटली में कोरोना वायरस से पिछले 24 घंटों में 1000 लोगों की मौत हो गई है, जबकि अमेरिका में यही मामले बढ़कर 1 लाख के पार पहुंच गए हैं. जबकि दुनिया भर में संक्रमित मरीजों की संख्या 5 लाख से ज्यादा हो गयी है.

कार्डबोर्ड और पॉलिथिन पर रहता है सबस ज्यादा दिन तक जीवित

एक स्टडी के मुताबिक, कोरोना वायरस प्लास्टिक, हवा और स्टील पर 3 दिनों तक जिंदा रहता है. कार्डबोर्ड और पॉलिथिन पर यह सबसे ज्यादा समय तक जीवित रहता है. कार्डबोर्ड पर 24 घंटे और पॉलिथिन पर 16 घंटे तक रहने वाले संक्रमण से सावधान रहें. ऐसे में जरूरी है हमें अपना बचाव पर स्वयं ध्यान दें.

नाक, आंख, मुंह को बार-बार न छुएं

डॉक्टर ने पहले ही ये संदेश जारी कर दिया है कि नाक, आंख, मुंह को बार बार नहीं छूना है. अगर आप किसी बाहरी सामान को छूते हैं, तो उसके बाद हाथों को सैनिटाइज जरूर करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें