8.4 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

कोरोना से जंग : लॉकडाउन में सशर्त छूट देने की तैयारी में केरल, सरकार ने तय किए Red, Orange और Green जोन

लॉकडाउन के कारण देश की अर्थव्यवस्था पर प्रतिकूल असर पड़ रहा है. इससे बचने के लिए अब राज्यों को रेड, ऑरेंज और ग्रीन जोन में बांटने की तैयारी चल रही है.

पूरी दुनिया के साथ साथ भारत में भी कोरोना कहर बनकर टूट रहा है. कोरोना के कारण पूरे देश में 3 मई तक लॉकडाउन रखा गया है. लेकिन लॉकडाउन के कारण देश की अर्थव्यवस्था पर प्रतिकूल असर पड़ रहा है.

ऐसे में केरल सरकार 20 और 24 अप्रैल से लॉकडाउन में सशर्त छूट देने की तैयारी कर रही है. केरल सरकार ने राज्य में रेड, ऑरेंज और ग्रीन जोन तय किये हैं. ग्रीन जोन में 20 अप्रैल से लॉकडाउन में छूट दी जाएगी. वहीं, ऑरेंज ए जोन में 24 अप्रैल से छूट दी जाएगी. ऑरेंज बी जोन में भी 20 अप्रैल से छूट रहेगी. यहां, शर्तो के साथ आंशिक छूट दी जाएगी.

रेड जोन में जारी रहेगा लॉकडाउन

रेड जोन में लॉकडाउन 3 मई तक जारी रहेगा. बता दें, रेड जोन में केरल के कासरगोड़, कन्नूर, कोझिकोड और मलप्पुरम को रखा गया है. वहीं, ऑरेंज ए जोन में पथानमथिट्टा, एर्नाकुलम और कोल्लम को रखा गया है. ऑरेंज बी जोन में अलप्पुझा, त्रिवेंद्रम, पलक्कड, वायनाड व त्रिशूर हैं. और ग्रीन जोन में कोट्टयम व इडुक्की को रखा गया है.

घट रहा है कोरोना का ग्राफ

कोरोना की दस्तक सबसे पहले केरल में हुई थी. अबतक यहां कोरोना के 395 मामले पाए गए हैं, जिनमें से करीब 250 लोग ठीक होकर घर जा चुके हैं. जबकि इस बीमारी से यहां अबतक तीन लोगों की मौत हुई है.

कोरोना वायरस के संकट से पूरी दुनिया जूझ रही है. वैश्विक महामारी कोरोना से मरने वालों की संख्या रोज बढ़ती जा रही है. इस वायरस से अब तक एक लाख 50 हजार से ज्यादा जानें जा चुकी हैं. वहीं, इससे संक्रमित मरीजों की संख्या 22 लाख तक पहुंच गई है. दुनिया भर में 5 लाख 47 हजार से ज्यादा लोग कोरोना से लड़कर ठीक हो चुके हैं.

Pritish Sahay
Pritish Sahay
12 वर्षों से टीवी पत्रकारिता और डिजिटल मीडिया में सेवाएं दे रहा हूं. रांची विश्वविद्यालय के पत्रकारिता विभाग से पढ़ाई की है. राजनीतिक, अंतरराष्ट्रीय विषयों के साथ-साथ विज्ञान और ब्रह्मांड विषयों पर रुचि है. बीते छह वर्षों से प्रभात खबर.कॉम के लिए काम कर रहा हूं. इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में काम करने के बाद डिजिटल जर्नलिज्म का अनुभव काफी अच्छा रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel