31.6 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Coronavirus Outbreak : ‘समुद्री काई’ से रुकेगा कोरोना संक्रमण ? शोध में किया जा रहा दावा

इस समय देश-दुनिया कोरोना वायरस संक्रमण (Coronavirus Pandemic) से जूझ रहा है. इसके संक्रमण को रोकने के लिए अब तक न कोई दवा मिल पायी है और न ही कोई टीका बना है. इससे बचने के लिए सभी देशों ने लॉकडाउन (Lockdown) किया हुआ है. इस बीच मीडिया में जो खबर चल रही है उसके अनुसार एक शोध (Research) में दावा किया जा रहा है कि कोरोना के संक्रमण को समुद्री काई (sea moss ) से कंट्रोल किया सकता सकता है.

नयी दिल्‍ली : इस समय देश-दुनिया कोरोना वायरस संक्रमण से जूझ रहा है. इसके संक्रमण को रोकने के लिए अब तक न कोई दवा मिल पायी है और न ही कोई टीका बना है. इससे बचने के लिए सभी देशों ने लॉकडाउन किया हुआ है. इस बीच मीडिया में जो खबर चल रही है उसके अनुसार एक शोध में दावा किया जा रहा है कि कोरोना के संक्रमण को समुद्री काई से कंट्रोल किया सकता सकता है.

भारतीय कंपनी रिलायंस की ओर से कराये गये शोध में यह सामने आया है कि समुद्री लाल काई से जो जैव रासायन निकलेगा उसकी मदद से कोटिंग पाउडर तैयार किया जा सकता है. उस कोटिंग का उपयोग अगर सैनिटरी आइटम्‍स पर किया जाएगा तो कोरोना के संक्रमण को रोका जा सकता है.

Also Read: Lockdown Effect : सालाना इन्क्रीमेंट रुकने, नौकरी जाने के भय से कर्मचारियों में तनाव

रिसर्च में जो दावा किया गया है उसके अनुसार कैरीगीरिन जो की समुद्री काई का एक प्रकार है, जिसे खाने में भी इस्तेमाल किया जाता है, पाया गया कि कैरीगीरिन कई तरह के वायरसों के लिए अवरोधकों का काम करती है. काई से निकलनेवाले पॉलिसैक्राइड कोरोना वायरस से लड़ने में ऐंटीवायरल एजेंट के रूप में काम करते हैं.

गौरतलब हे कि देश में कोरोना वायरस संक्रमण के कारण मृतकों की संख्या रविवार को 273 हो गई और कोविड-19 मरीजों की संख्या 8,356 पर पहुंच गई. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक देश में अब भी 7,367 लोग संक्रमण की चपेट में हैं जबकि 715 लोग ठीक हुए और एक व्यक्ति विदेश चला गया है. मंत्रालय ने बताया कि शनिवार शाम से करीब 34 और लोगों की मौत हुई. अब तक सबसे ज्यादा 127 मौत महाराष्ट्र में हुई है. इसके बाद मध्य प्रदेश में 36, गुजरात में 22 और दिल्ली में 19 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं.

Also Read: एक साथ ठहरे थे बिहार के 133 मजदूर, एक युवक में मिला कोरोना पॉजिटिव तो मचा हड़कंप

पंजाब में 11 लोगों की मौत हुई है जबकि तमिलनाडु में 10 और तेलंगाना में नौ मौत हुई है. आंध्र प्रदेश और कर्नाटक में छह लोगों ने जबकि पश्चिम बंगाल में पांच लोगों ने बीमारी के चलते दम तोड़ दिया. जम्मू-कश्मीर में चार और उत्तर प्रदेश में पांच मौत हुई है. हरियाणा और राजस्थान में तीन-तीन लोग अपनी जान गंवा चुके हैं.

Also Read: Covid19 Pandemic: झारखंड में कोरोना से दूसरी मौत, हिंदपीढ़ी के बुजुर्ग ने रिम्स में दम तोड़ा, पत्नी और दो बेटे भी हैं पॉजिटिव

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

अन्य खबरें