21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दिल के मरीज कोरोना होने पर गलती से भी न लें पेनकिलर, ICMR ने जारी की चेतावनी

Corona Cases in India: आइसीएमआर ने कहा है कि हृदय रोगियों के लिए खतरनाक मानी जाने वाली आइब्रूफन जैसी कुछ दर्दनिवारक दवाएं कोविड-19 के लक्षणों को गंभीर कर सकती हैं.

Corona Cases in India : कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर से परेशान भारत में फिर कोरोना के मामले में बढोतरी हुई है. वहीं पिछले 24 घंटे में देश में रिकॉर्ड 3, 62, 770 मामले सामने आए हैं. वहीं देश में पहली बार कोरोना से मरने वालों की संख्या 3, 286 हो गयी है. दो दिन पहले कोरोना के 3,54,533 केस मिले थे, जो पिछले 24 घंटे में घटकर 3,23,144 रह गये हैं. यानी 35 हजार से अधिक कम हुए. कोरोना के नये मामलों में कमी का एक मुख्य कारण महाराष्ट्र और दिल्ली में केस का कम आना रहा. उत्तर प्रदेश, कर्नाटक और केरल जैसे राज्यों में भी संक्रमण कम हुआ है.

महाराष्ट्र में मंगलवार को 48,700 केस आये. काफी दिनों के बाद यहां आंकड़ा 50 हजार से नीचे पहुंचा है. इससे एक दिन पहले, सोमवार को 66,191 केस सामने आये थे. वहीं, दिल्ली में भी 20 हजार के करीब केस दर्ज किये गये. हाल के दिनों में यहां औसतन 25 हजार केस आ रहे थे. इसके पीछे लॉकडाउन और अन्य पाबंदियां मानी जा रही हैं. इससे पहले, 19 अप्रैल को कोरोना के मामलों में 18 हजार से अधिक की कमी आयी थी. देश में 18 अप्रैल को 2,75,063 केस आये थे. जबकि, इसके एक दिन बाद 19 अप्रैल को मामले घटकर 2,57,003 रह गये.

Also Read: Coronavirus In India LIVE Updates: देश में कोरोना से मरने वालों की संख्या 2 लाख पार, पिछले 24 घंटे में संक्रमण से रिकॉर्ड 3 हजार से ज्यादा लोगों की मौत

संक्रमण से ठीक होने वालों की संख्या भी बढ़ी : संक्रमण के नये मामलों में कमी के बीच एक अच्छी बात यह भी कि कोरोना से ठीक होने वालों की संख्या भी बढ़ी है. दो दिन पहले 2,18,561 लोगों ने कोविड-19 संक्रमण को मात दी थी. पिछले 24 घंटे में यह बढ़ कर 248,629 हो गयी है. कोरोना से सबसे प्रभावित महाराष्ट्र, उत्तर प्रदेश, दिल्ली आदि राज्यों में 23 अप्रैल से रोज दो लाख से अधिक लोग ठीक हो रहे हैं. इन तीन राज्यों में 23 अप्रैल को 2.20 लाख, 24 अप्रैल को 2.15 लाख और 25 अप्रैल को 2.18 लाख से ज्यादा लोग ठीक हुए हैं.

दर्दनिवारक दवाएं कर सकती हैं कोविड संक्रमण के लक्षणों को और भी गंभीर

आइसीएमआर ने कहा है कि हृदय रोगियों के लिए खतरनाक मानी जाने वाली आइब्रूफन जैसी कुछ दर्दनिवारक दवाएं कोविड-19 के लक्षणों को गंभीर कर सकती हैं. इनसे गुर्दे के खराब होने का जोखिम बढ़ सकता है. इसने सलाह दी कि ‘नॉन स्टीरॉयड एंटी इन्फ्लेमेटरी’ दवाएं लेने की जगह बीमारी के दौरान जरूरत पड़ने पर पैरासीटामोल दवा ली जानी चाहिए. हाई ब्लड प्रेशर, डायबिटीज और हार्ट पेशेंट को लेकर अक्सर पूछे जाने वाले सवालों को सूचीबद्ध करते हुए आइसीएमआर ने कहा कि अभी ऐसा कोई साक्ष्य नहीं है कि हाई ब्लड प्रेशर, डायबीटिज और कमजोर हृदय वाले कुछ लोगों को अधिक गंभीर लक्षण हो सकते हैं और उन्हें अतिरिक्त देखभाल की आवश्यकता है. आइसीएमआर ने कहा कि आम तौर पर अनियंत्रित डायबिटीज के रोगियों को हर संक्रमण का खतरा अधिक है. दिल के मरीज कोरोना होने पर गलती से भी न लें पेनकिलर तथा Latest News in Hindi से अपडेट के लिए बने रहें।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें