29.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Congress Foundation Day: टी-शर्ट ही चल रही है, काम नहीं करेगी तो देखेंगे, तंज पर बोले राहुल गांधी

कांग्रेस स्थापना दिवस के मौके पर जब राहुल गांधी से उनके टी-शर्ट के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, इसका मजेदार जवाब दिया. दरअसल एक संवाददाता ने उनसे पूछा आज भी टी-शर्ट...इस पर राहुल गांधी ने जवाब दिया, टी-शर्ट ही चल रही है. और जब तक चल रही है चलायेंगे.

कांग्रेस ने आज अपना 138वां स्थापना दिवस मनाया. इस मौके पर पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के मुख्यालय में ध्वजारोहण किया. स्थापना दिवस के मौके पर पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी भी मौजूद थे. इस मौके पर राहुल गांधी ने उनके टी-शर्ट पहनने पर बीजेपी के तंज का मजेदार जवाब दिया. जिसपर वहां मौजूद सभी लोग हंसने लगे.

टी-शर्ट ही चल रही है – राहुल गांधी

कांग्रेस स्थापना दिवस के मौके पर जब राहुल गांधी से उनके टी-शर्ट के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, इसका मजेदार जवाब दिया. दरअसल एक संवाददाता ने उनसे पूछा आज भी टी-शर्ट…इस पर राहुल गांधी ने जवाब दिया, टी-शर्ट ही चल रही है. और जब तक चल रही है चलायेंगे. राहुल गांधी ने आगे कहा, आगे काम नहीं करेगी, तो देखेंगे.

राहुल गांधी की टी-शर्ट पर बीजेपी ने कसा तंज

गौरतलब है कि राहुल गांधी कड़ाके की ठंड के बीच दिल्ली में कई दिवंगत नेताओं के समाधि स्थल पर टी-शर्ट पहने नजर आये. जिसपर बीजेपी ने तंज कसा. यूपी के मंत्री स्वतंत्रदेव सिंह ने कहा, कांग्रेस को राहुल बाबा के पैदा होने के 52वर्षों के बाद कोई पहली स्किल दिख रही है. वह ही ठंड में टी-शर्ट पहन सकते हैं. यह भी कोई योग्यता है क्या. हरियाणा के कृषि मंत्री ने राहुल गांधी पर कमेंट करते हुए कहा था कि राहुल देश की सेना को बतायें कि कौन सी दवा खाते हैं, जिससे वह इतनी ठंड में भी टी-शर्ट पहनते हैं.

Also Read: राहुल ने नरसिम्हा राव को नहीं दी श्रद्धांजलि, नाराज पोते ने कहा – गैर-गांधी के नेता को नहीं दिया सम्मान

कांग्रेस स्थापना दिवस पर बोले खरगे- भारत जोड़ो यात्रा से करोड़ों कार्यकर्ताओं को संजीवनी मिली

कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने स्थापना दिवस के मौके पर कहा, हमें कांग्रेस पार्टी को समावेशी बनाने के लिए युवाओं, महिलाओं, वंचित तबकों और बुद्धिजीवियों को हमारे साथ जोड़ना होगा…राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा से देशभर में करोड़ों कार्यकर्ताओं को संजीवनी मिली है. इससे पहले खरगे ने ट्वीट किया था, भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस ने हमेशा भारत के लोगों की भलाई और प्रगति के लिए काम किया. हम संविधान में निहित राजनीतिक, आर्थिक और सामाजिक अधिकारों से जुड़ी, अवसर की समानता में विश्वास करते हैं. कांग्रेस के स्थापना दिवस पर मेरी शुभकामनायें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें