19.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Congress Crisis in Karnataka: क्या कर्नाटक में गिरेगी सरकार? डिनर पार्टी के बाद हलचल बढ़ी

Congress Crisis in Karnataka : कर्नाटक के उपमुख्यमंत्री, मंत्रियों और कांग्रेस विधायकों ने डिनर पर मुलाकात की. इसके बाद कयासों का दौर शुरू हो गया है. जानें यहां पूरी बात.

Congress Crisis in Karnataka : कर्नाटक के उपमुख्यमंत्री डी.के. शिवकुमार और कुछ मंत्रियों सहित 30 से अधिक कांग्रेस विधायकों ने गुरुवार देर रात रात्रिभोज पर मुलाकात की. यह जानकारी पार्टी सूत्रों के हवाले से न्यूज एजेंसी पीटीआई ने दी है. सूत्रों ने बताया कि इस बैठक में मंत्री के.एच. मुनियप्पा, मनकल वैद्य, डॉ. एम.सी. सुधाकर, विधायक एन.ए. हरि, रमेश बंदिसिद्देगौड़ा, एच.सी. बालकृष्ण, गणेश हुक्केरी, दर्शन ध्रुवनारायण, अशोक कुमार राय और के.वाई. नंजेगौड़ा सहित कई नेता उपस्थित थे.

सूत्रों ने यह भी बताया कि बीजेपी से निष्कासित विधायक एस.टी. सोमशेखर और शिवराम हेब्बर भी डिनर में शामिल हुए. यह बैठक बेलगावी उत्तर के पूर्व विधायक फिरोज सैत द्वारा आयोजित डिनर में मुख्यमंत्री सिद्धरमैया और उनके करीबी माने जाने वाले कुछ विधायकों के हिस्सा लेने के एक दिन बाद हुई. हालांकि नेताओं ने इसे एक अनौपचारिक डिनर मीटिंग बताया है, लेकिन मुख्यमंत्री पद को लेकर सत्तारूढ़ पार्टी में जारी खींचतान के बीच इस बैठक को लेकर अटकलें तेज हैं.

यह भी पढ़ें : Karnataka CM Row : कर्नाटक में सत्ता का संकट, सिद्धारमैया की कुर्सी रहेगी या जाएगी?

20 नवंबर को पांच वर्ष के कार्यकाल का आधा पड़ाव पूरा

कांग्रेस सरकार के 20 नवंबर को पांच वर्ष के कार्यकाल का आधा पड़ाव पूरा होने के साथ ही मुख्यमंत्री बदलने की अटकलें लगने लगी थीं, क्योंकि ऐसा माना जा रहा था कि 2023 में विधानसभा चुनाव जीतने के बाद सिद्धरमैया और शिवकुमार के बीच सत्ता-साझाकरण समझौता हुआ था. इस महत्वपूर्ण तारीख के गुजरने के बाद कांग्रेस में गतिविधियां तेज हो गईं. शीर्ष नेतृत्व के निर्देश पर मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री एक-दूसरे के घर नाश्ते पर मिले. इसे दोनों के बीच नेतृत्व खींचतान रोकने और विशेषकर बेलगावी विधानसभा सत्र से पहले सिद्धरमैया को फिलहाल मुख्यमंत्री पद पर बनाए रखने का संकेत माना गया.

यह भी पढ़ें : Karnataka Congress Crisis: क्या BJP के होंगे DK? इस नेता ने साफ कर दिया संकेत

Amitabh Kumar
Amitabh Kumar
डिजिटल जर्नलिज्म में 14 वर्षों से अधिक का अनुभव है. जर्नलिज्म की शुरूआत प्रभातखबर.कॉम से की. राष्ट्रीय-अंतर्राष्ट्रीय खबरों पर अच्छी पकड़. राजनीति,सामाजिक संबंधी विषयों पर गहन लेखन किया है. तथ्यपरक रिपोर्टिंग और विश्लेषणात्मक लेखन में रुचि. ट्रेंडिंग खबरों पर फोकस.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel