12.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Congress: दिल्ली-हिमाचल सहित 4 राज्यों में कांग्रेस ने मौन सत्याग्रह को किया रद्द, जानें आखिर क्या है कारण

कांग्रेस ने कहा था कि वह गुजरात हाई कोर्ट द्वारा 2019 के मानहानि मामले में गांधी की मोदी उपनाम टिप्पणी पर उनकी सजा पर रोक लगाने से इनकार किए जाने के बाद सुप्रीम कोर्ट का रुख करेगी.

कांग्रेस ने भाजपा पर राहुल गांधी को लोकसभा सदस्य के रूप में अयोग्य ठहराने के लिए घटिया चाल चलने का आरोप लगाते हुए घोषणा की कि विरोध स्वरूप इसके कार्यकर्ता और नेता 12 जुलाई को हर राज्य की राजधानी में महात्मा गांधी की प्रतिमाओं के पास मौन सत्याग्रह करने वाले हैं. हालांकि, कांग्रेस ने भारी बारिश और बाढ़ से प्रभावित चार राज्यों (दिल्ली, हरियाणा, पंजाब और हिमाचल प्रदेश) में निर्धारित मौन सत्याग्रह रद्द कर दिया है. यह सत्याग्रह अब यह 16 जुलाई को होगा. इस बात की जानकारी कांग्रेस महासचिव के सी वेणुगोपाल ने दी.


भाजपा ने गांधी को संसद से अयोग्य ठहराने के लिए अपनी घटिया चाल चली

कांग्रेस महासचिव के सी वेणुगोपाल ने एक बयान में कहा कि गांधी नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व वाली भाजपा सरकार के सर्वाधिक मजबूत और मुखर प्रतिद्वंद्वी रहे हैं. वेणुगोपाल ने कहा, बेहद सफल भारत जोड़ो यात्रा के बाद, राहुल गांधी ने लोकसभा में एक ऐतिहासिक भाषण दिया, जिसमें प्रधानमंत्री मोदी और अडानी समूह के बीच संबंधों का खुलासा किया गया. उन्होंने आरोप लगाया कि परिणामस्वरूप, भाजपा ने गांधी को संसद से अयोग्य ठहराने के लिए अपनी घटिया चाल चली.

सरकार उनकी आवाज को दबाने के लिए नयी तरकीबें ढूंढ़ रही

कांग्रेस ने कहा था कि वह गुजरात हाई कोर्ट द्वारा 2019 के मानहानि मामले में गांधी की मोदी उपनाम टिप्पणी पर उनकी सजा पर रोक लगाने से इनकार किए जाने के बाद सुप्रीम कोर्ट का रुख करेगी. इसने आरोप लगाया कि सरकार उनकी आवाज को दबाने के लिए नयी तरकीबें ढूंढ़ रही है क्योंकि वह उनके सच बोलने से घबरा गई है. वेणुगोपाल ने कहा कि गांधी निडर होकर सत्तारूढ़ शासन का मुकाबला करने और भारत के गरीबों, किसानों, मजदूरों, युवाओं और हाशिए पर रहने वाले लोगों की समस्याओं को सुनने के अपने संकल्प पर दृढ़ रहे हैं. उन्होंने कहा कि संसद के बाहर भी वह लोगों की आवाज और ऐसे नेता बने हुए हैं जिन पर लोग भरोसा कर सकते हैं.

न्याय और स्वतंत्रता की शक्तियों के साथ खड़े हों

वेणुगोपाल ने दावा किया, परिणामस्वरूप, न केवल कांग्रेस, बल्कि पूरा देश उन्हें गलत तरीके से और प्रतिशोध के चलते अयोग्य ठहराए जाने से आक्रोशित है. कांग्रेस महासचिव ने कहा, हम 140 करोड़ भारतीयों से अपील करते हैं कि चाहे वे किसी से भी संबद्ध हों, वे न्याय और स्वतंत्रता की शक्तियों के साथ खड़े हों, लोकतंत्र को कमतर किए जाने के खिलाफ खड़े हों. वेणुगोपाल ने कहा कि विरोध स्वरूप कांग्रेस की सभी प्रदेश इकाइयां 12 जुलाई, 2023 को सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक दिल्ली, हरियाणा, पंजाब और हिमाचल प्रदेश को छोड़कर प्रत्येक राज्य की राजधानी में महात्मा गांधी की प्रतिमाओं के पास मौन सत्याग्रह करेंगी. (भाषा इनपुट के साथ)

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel