21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Coldrif कफ सिरप कांड में बड़ा एक्शन, बच्चों की मौत का आरोपी रंगनाथन चेन्नई से गिरफ्तार

Cough Syrup Case: मध्य प्रदेश में बच्चों की मौत के मामले में बड़ा खुलासा! जहरीली कफ सिरप 'Coldrif' के सेवन से अब तक 20 मासूमों की जान जा चुकी है. जांच में सिरप में 46.2% डायएथिलीन ग्लाइकॉल (DEG) पाया गया — जो एक खतरनाक इंडस्ट्रियल केमिकल है. पुलिस ने सिरप बनाने वाली श्रीसन फार्मास्यूटिकल्स के मालिक रंगनाथन को चेन्नई से गिरफ्तार कर लिया है.

Cough Syrup Case: मध्य प्रदेश में जहरीली कफ सिरप से बच्चों की मौत के मामले में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए ‘Coldrif’ सिरप बनाने वाली कंपनी श्रीसन फार्मास्यूटिकल्स के मालिक रंगनाथन को गिरफ्तार कर लिया है.पुलिस ने चेन्नई से रंगनाथन को गिरफ्तार किया और उसे आगे की पूछताछ के लिए कांचीपुरम ले जाया गया है.

20 बच्चों की मौत, किडनी फेलियर का कारण बना कफ सिरप

‘Coldrif’ सिरप के सेवन से मध्य प्रदेश में अब तक 20 बच्चों की मौत हो चुकी है. जांच में सामने आया कि इस सिरप में 46.2 प्रतिशत डायएथिलीन ग्लाइकॉल (DEG) पाया गया – एक जहरीला केमिकल जो आमतौर पर इंडस्ट्रियल उपयोग में आता है और किडनी फेलियर का बड़ा कारण बनता है. यह दवा बच्चों की सामान्य सर्दी-खांसी के इलाज के लिए बाजार में बेची जा रही थी.

20 हजार का इनाम था घोषित

मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा पुलिस ने रंगनाथन की गिरफ्तारी पर ₹20,000 का इनाम घोषित किया था. छिंदवाड़ा रेंज के पुलिस उप महानिरीक्षक राकेश कुमार सिंह ने फरार आरोपियों की सूचना देने वालों को इनाम की घोषणा की थी. सूचना देने वाले का नाम गोपनीय रखने का आश्वासन दिया गया था.

SIT कर रही गहन जांच

इस मामले की जांच के लिए मध्य प्रदेश पुलिस की 7 सदस्यीय SIT गठित की गई है, जिसने हाल ही में चेन्नई स्थित कंपनी के ऑफिस और कांचीपुरम की फैक्ट्री पर जांच की. तमिलनाडु सरकार ने भी Coldrif सिरप के उत्पादन पर रोक लगाते हुए प्लांट को सील कर दिया है और कंपनी को कारण बताओ नोटिस भी जारी किया है.

कई राज्यों में बैन, स्टॉक हटाने का आदेश

Coldrif सिरप पर न सिर्फ मध्य प्रदेश, बल्कि केरल और अन्य राज्यों ने भी बैन लगा दिया है. तमिलनाडु सरकार ने 1 अक्टूबर से इस कफ सिरप की बिक्री पर प्रतिबंध लगाते हुए इसका स्टॉक बाजार से हटाने का निर्देश दिया है.

Ayush Raj Dwivedi
Ayush Raj Dwivedi
आयुष डिजिटल पत्रकार हैं और इनको राजनीतिक खबरों को लिखना, वीडियो बनाना और रिसर्च करना पसंद है. इससे पहले इन्होंने न्यूज इंडिया 24*7 में बतौर कंटेन्ट राइटर और रिपोर्टर काम किया है. इनको बिहार यूपी और दिल्ली की राजनीति में विशेष रुचि है. आयुष को क्रिकेट बहुत पसंद है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel