Aaj ka Mausam : मौसम विभाग (IMD) के अनुसार, 12 से 14 दिसंबर के बीच उत्तर प्रदेश के कई हिस्सों में सुबह घना कोहरा छा सकता है, जबकि 12 दिसंबर को कुछ जगहों पर बहुत घना कोहरा पड़ने की संभावना है. नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम के अलावा त्रिपुरा, हरियाणा, चंडीगढ़ और दिल्ली में 12 से 16 दिसंबर तक कोहरा बना रहेगा. असम, मेघालय और हिमाचल प्रदेश में 12 से 14 दिसंबर तक घना कोहरा दिख सकता है. ओडिशा में 12 और 13 दिसंबर को जबकि पंजाब में 13 से 16 दिसंबर के बीच सुबह कोहरा छाने की संभावना है.
दिल्ली में हल्का धुंध छाए रहने का पूर्वानुमान
दिल्ली में शुक्रवार और शनिवार को हल्का धुंध छाए रहने का पूर्वानुमान लगाया है. 12 दिसंबर को न्यूनतम तापमान 7 से 9 डिग्री सेल्सियस के बीच रिकॉर्ड किया जा सकता है जबकि अधिकतम तापमान 23 से 25 डिग्री सेल्सियस के बीच रह सकता है.
उत्तर प्रदेश में छा सकते हैं बादल
उत्तर प्रदेश में मौसम बदल रहा है. मौसम विभाग के अनुसार 12 दिसंबर को कुशीनगर, बरेली, अयोध्या और अमेठी में पश्चिमी विक्षोभ के असर से बादल छा सकते हैं. आगरा, अलीगढ़, मेरठ, मुजफ्फरनगर और सहारनपुर में सुबह घना कोहरा पड़ने की संभावना व्यक्त की गई है.
कश्मीर के तापमान में गिरावट जारी
कश्मीर के ज्यादातर इलाकों में तापमान गिरने से रात में कड़ाके की ठंड पड़ रही है. कई जगह हल्की धुंध भी देखी गई. मौसम विभाग के अनुसार, 12 दिसंबर तक मौसम शुष्क रहेगा. हालांकि, 13 से 15 दिसंबर के बीच उत्तर और मध्य कश्मीर के ऊंचे इलाकों में हल्की बर्फबारी होने की संभावना है.
यह भी पढ़ें : Rain And Cold Wave Alert: बंगाल की खाड़ी में हलचल, 12 से 17 दिसंबर तक बारिश की संभावना; ठंड और कोहरे की चपेट में ये राज्य
उत्तराखंड में तापमान में तेज गिरावट
उत्तराखंड में 12 दिसंबर को मौसम के बिगड़ने की संभावना मौसम विभाग के द्वारा व्यक्त की गई है. नैनीताल, मसूरी और रुद्रप्रयाग में तापमान में तेज गिरावट देखने को मिल सकती है. बारिश न होने से कड़ाके की ठंड जारी है और लगातार पाला गिरने के कारण तापमान और भी नीचे जा रहा है.
झारखंड में छाा सकता है हल्का से मध्यम कोहरा
मौसम विभाग ने बताया कि शुक्रवार सुबह हल्का से मध्यम कोहरा छा सकता है, लेकिन बाद में आसमान साफ होने की उम्मीद है. झारखंड में अगले 24 घंटों में न्यूनतम तापमान में खास बदलाव नहीं होगा. इसके बाद अगले 4 दिनों में रात का तापमान धीरे-धीरे 2 से 3 डिग्री तक बढ़ सकता है.

