37.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

Weather: दिल्ली में ठंड के साथ बढ़ा प्रदूषण, एमपी में जारी है शीतलहर, जानें अन्य राज्यों के मौसम का हाल

सर्दी आते ही कश्मीर में पारा शून्य से नीचे गिर गया है. श्रीनगर में शनिवार को इस मौसम में अब तक की सबसे सर्द रात दर्ज की गयी. वहीं, मध्य प्रदेश के पूर्वी हिस्सों में में शीतलहर का प्रकोप जारी है. रविवार को राज्य के 18 स्थानों पर न्यूनतम तापमान गिरकर 10 डिग्री सेल्सियस पहुंच गया.

देश में मौसम का मिजाज बदल रहा है. पहाड़ों से लेकर मैदान में सर्दी की दस्तक हो गयी है. कई इलाकों में बर्फबारी भी शुरू हो गयी है. वहीं, स्काईमेट वेदर की एक रिपोर्ट के मुताबिक देश के कई हिस्सों में बारिश की संभावना है. स्काई मेट वेदर के मुताबिक, अगले 24 घंटों के दौरान, आंध्र प्रदेश, तमिलनाडु के कुछ हिस्सों में बारिश हो सकती है. वहीं, गोवा और दक्षिण आंतरिक कर्नाटक में भी हल्की बारिश हो सकती है. दक्षिण में कुछ इलाकों में बारिश की संभावना बन रही है तो वहीं उत्तर में पारा और गिर गया है.

जम्मू कश्मीर में बढ़ी ठंड: सर्दी आते ही कश्मीर में पारा शून्य से नीचे गिर गया है. श्रीनगर में शनिवार को इस मौसम में अब तक की सबसे सर्द रात दर्ज की गयी. शनिवार रात को न्यूनतम तापमान शून्य से 2.1 डिग्री सेल्सियस नीचे दर्ज किया गया. वहीं, उत्तर कश्मीर के बारामूला के गुलमर्ग में पारा शून्य से 1.0 डिग्री सेल्सियस नीचे दर्ज किया गया. जबकि, लद्दाख में लेह शहर में सर्दी का पारा शून्य से 7.8 डिग्री सेल्सियस नीचे दर्ज किया गया.

मध्य प्रदेश में शीतलहर का प्रकोप: मध्य प्रदेश के पूर्वी हिस्सों में में शीतलहर का प्रकोप जारी है. आज यानी रविवार को राज्य के 18 स्थानों पर न्यूनतम तापमान गिरकर 10 डिग्री सेल्सियस, कहीं कहीं तो पारा इससे भी नीचे चला गया.भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के मुताबिक, बालाघाट जिले के मलाजखंड कस्बे में न्यूनतम तापमान 6.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जबकि नर्मदापुरम जिले के हिल स्टेशन पचमढ़ी में न्यूनतम तापमान 5.2 डिग्री सेल्सियस रहा.

दिल्ली में न्यूनतम तापमान 7.9 डिग्री सेल्सियस: राष्ट्रीय राजधानी में रविवार को अधिकतम तापमान इस मौसम के औसत से दो डिग्री अधिक 27.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जबकि वायु गुणवत्ता ‘बहुत खराब’ श्रेणी में दर्ज की गयी. आईएमडी के मुताबिक, शहर में न्यूनतम तापमान इस मौसम के औसत से दो डिग्री कम 7.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के आंकड़ों के मुताबिक, रविवार को पिछले 24 घंटों में वायु गुणवत्ता सूचकांक 328 दर्ज किया गया. 

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें