Kal ka Mausam : मौसम विभाग (IMD) के अनुसार, 5 से 7 जनवरी के दौरान पूर्वी और पश्चिमी राजस्थान के कुछ इलाकों में कोल्ड डे की स्थिति बन सकती है. जबकि 5 से 7 जनवरी के बीच उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल में ठंड का असर रहेगा. वहीं 5 और 6 जनवरी को मध्य प्रदेश, बिहार और गंगा के मैदानी पश्चिम बंगाल में भी कोल्ड डे की प्रबल संभावना है.
झारखंड में शीतलहर की स्थिति
झारखंड के कई हिस्सों में सोमवार को शीतलहर की स्थिति बनी रही और राज्य के 10 जिलों में पारा 10 डिग्री सेल्सियस से नीचे गिर गया. मौसम विभाग के अनुसार, लोहरदगा में राज्य का सबसे कम तापमान 3.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. विभाग ने अनुमान किया है कि झारखंड के अलग-अलग हिस्सों में पांच और छह जनवरी को शीतलहरी चल सकती है.
न्यूनतम तापमान में थोड़ी और गिरावट आ सकती है यूपी में
आईएमडी के अनुसार अगले 24 घंटों में उत्तर प्रदेश के कुछ हिस्सों में न्यूनतम तापमान में थोड़ी और गिरावट आ सकती है, इसके बाद तापमान बढ़ने की संभावना है. कई इलाकों में 15–20 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलीं. लगातार कोहरा और धूप न निकलने से दिन में भी ठंड का असर बना रहा.
यह भी पढ़ें : UP Weather : उत्तर प्रदेश में ठिठुरन बढ़ी, और गिरेगा पारा, आया IMD का अलर्ट
राजस्थान में कड़ाके की सर्दी
राजस्थान के अधिकतर इलाकों में कड़ाके की सर्दी पड़ रही है. सोमवार सुबह कई जगह घना कोहरा छाया रहा. मौसम विभाग ने आगामी दिनों में तापमान में और गिरावट आने तथा घना कोहरा छाए रहने का अनुमान व्यक्त किया है.
कश्मीर में बारिश या बर्फबारी का अनुमान
कश्मीर के प्रसिद्ध पर्यटन स्थल गुलमर्ग में इस मौसम की सबसे ठंडी रात दर्ज की गई, जहां पारा गिरकर शून्य से करीब नौ डिग्री नीचे पहुंच गया. आईएमडी ने पांच और छह जनवरी को उत्तरी और मध्य कश्मीर के ऊंचाई वाले इलाकों में कुछ स्थानों पर हल्की बारिश या बर्फबारी का अनुमान जताया है.
हरियाणा और पंजाब के कई स्थानों पर कड़ाके की ठंड
हरियाणा और पंजाब के कई हिस्सों में सोमवार को कड़ाके की ठंड की स्थिति बनी रही और हरियाणा का नारनौल तीन डिग्री सेल्सियस तापमान के साथ राज्य का सबसे ठंडा स्थान रहा. 6 से 9 जनवरी के दौरान पंजाब, हरियाणा और चंडीगढ़ के कुछ इलाकों में शीतलहर चल सकती है.
धुंध की चादर नजर आ रही है दिल्ली में
दिल्ली में सोमवार की सुबह धुंध की चादर छाई रही. यहां औसत वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) ‘खराब’ श्रेणी में दर्ज किया गया. आईएमडी ने बताया कि दिल्ली के कई इलाकों में मंगलवार को हल्का कोहरा छाए रहने की संभावना है, जबकि कुछ स्थानों पर सुबह के समय मध्यम कोहरा छा सकता है. 6 जनवरी को अधिकतम तापमान 18 से 20 डिग्री सेल्सियस जबकि न्यूनतम तापमान 8 से 10 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने की संभावना है.

