CM Vigilance Team Rosy Kalita: असम में भ्रष्टाचार के खिलाफ सरकार का शिकंजा लगातार कसता जा रहा है. सोमवार को मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा की विशेष विजिलेंस टीम ने असम सिविल सेवा (ACS) की अधिकारी नूपुर बोरा के गुवाहाटी स्थित आवास पर छापा मारा. इस कार्रवाई में लगभग 90 लाख रुपये नकद, और 1 करोड़ रुपये से अधिक के सोने के गहने बरामद किए गए। कुल जब्त संपत्ति की अनुमानित कीमत 2 करोड़ रुपये बताई जा रही है.
मुख्यमंत्री की विजिलेंस सेल की अगुवाई में कार्रवाई
इस छापेमारी का नेतृत्व मुख्यमंत्री की विशेष विजिलेंस सेल की पुलिस अधीक्षक रोजी कलिता ने किया. रोजी कलिता असम की सबसे तेजतर्रार महिला अधिकारियों में से एक मानी जाती हैं और उन्हें मुख्यमंत्री का भरोसेमंद अधिकारी माना जाता है.
क्या हैं आरोप?
मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने खुलासा किया कि नूपुर बोरा बीते छह महीनों से निगरानी में थीं. जब वे बारपेटा ज़िले की सर्किल ऑफिसर थीं, उस दौरान उन्होंने कथित तौर पर सरकारी और सत्रा ज़मीन का अवैध पंजीकरण करवाने में अवैध बसने वालों की मदद की थी. SP रोजी कलिता ने कहा कि जब्त नकदी और गहने शुरुआती कार्रवाई का हिस्सा हैं, और आगे की जांच में और भी चौंकाने वाले खुलासे हो सकते हैं.
कौन हैं रोजी कलिता?
- असम पुलिस में SP (पुलिस अधीक्षक) रैंक की अधिकारी
- मुख्यमंत्री के विशेष विजिलेंस सेल की प्रमुख
- असम की पहली महिला पुलिस अधिकारी जिन्हें राष्ट्रपति वीरता पदक मिला
- केंद्रीय गृह मंत्री पदक और राष्ट्रपति सराहनीय सेवा पदक से भी सम्मानित
- हाई-प्रोफाइल मामलों की जांच में अग्रणी भूमिका निभा चुकी हैं
रोजी कलिता की कुछ बड़ी कार्रवाइयाँ:
- 2022: IPS अधिकारी रौनक अली हजारिका को विदेश यात्राओं के मामले में गिरफ्तार
- 2021: रिटायर्ड अतिरिक्त उपायुक्त सैबुर रहमान को 100 करोड़ की अवैध संपत्ति रखने के मामले में गिरफ्तार
- 2025: कांग्रेस सांसद गौरव गोगोई के कथित पाकिस्तान लिंक की जांच करने वाली SIT में शामिल, रिपोर्ट सीएम को सौंपी

