7.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

HPZ क्रिप्टोकरेंसी टोकन धोखाधड़ी मामले में CBI की बड़ी कार्रवाई, 5 गिरफ्तार

Crypto Currency Token Fraud Case: केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) ने साइबर अपराधों के खिलाफ चल रहे ऑपरेशन चक्र-V के तहत एचपीजेड क्रिप्टोकरेंसी टोकन धोखाधड़ी मामले में बड़ी कार्रवाई की है. सीबीआई ने तलाशी अभियान चलाया, जिसमें सैकड़ों करोड़ रुपये के अंतरराष्ट्रीय साइबर धोखाधड़ी का खुलासा हुआ. सीबीआई ने पांच लोगों को गिरफ्तार भी किया है.

Crypto Currency Token Fraud Case: सीबीआई ने 3 अक्टूबर 2025 को दिल्ली एनसीआर, हैदराबाद और बेंगलुरु में 7 स्थानों पर समन्वित तलाशी अभियान चलाया. जिसमें महत्वपूर्ण डिजिटल साक्ष्य और वित्तीय रिकॉर्ड बरामद किए गए.

क्या है मामला?

यह मामला, आपराधिक साजिश, धोखाधड़ी, और सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम के तहत दर्ज किया गया, विदेशी मास्टरमाइंड्स और भारतीय नागरिकों की मिलीभगत से रची गई आपराधिक साजिश से संबंधित है. 2021 से 2023 के बीच, भारत भर में संगठित साइबर धोखाधड़ी को लोन, नौकरी, निवेश और क्रिप्टोकरेंसी योजनाओं के नाम पर अंजाम दिया गया. इन धोखाधड़ी को कई शेल कंपनियों के माध्यम से आसान बनाया गया, जिनका उपयोग म्यूल बैंक खातों को खोलने के लिए किया गया.

इस चैनल के माध्यम ये विदेश भेजे गए पैसे

सीबीआई ने बताया- पीड़ितों से एकत्र किए गए धन को इन खातों के माध्यम से भेजा गया, क्रिप्टोकरेंसी में परिवर्तित किया गया, और बाद में विदेशों में स्थानांतरित किया गया. जांच से पता चला है कि विदेशी अपराधियों के इशारे पर भारत में कई शेल कंपनियां बनाई गई थीं. इन कंपनियों को विभिन्न फिनटेक और भुगतान एग्रीगेटर प्लेटफॉर्म पर शामिल किया गया था ताकि जनता के धन को एकत्र और चैनलाइज किया जा सके. एकत्र किए गए धन को क्रिप्टोकरेंसी में परिवर्तित किया गया, और विभिन्न क्रिप्टो वॉलेट्स में स्थानांतरित किया गया, जिसके बाद अपराध की आय को छिपाने के लिए इसे सीमा पार भेज दिया गया.

सीबीआई कर रही विस्तृत जांच

सीबीआई ने धोखाधड़ी को अंजाम देने में सक्रिय भूमिका निभाने के लिए पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है. सीमा पार वित्तीय लेनदेन का पता लगाने, अन्य शामिल व्यक्तियों और संस्थाओं की पहचान करने, और साजिश को उजागर करने के लिए आगे की जांच की जा रही है.

ArbindKumar Mishra
ArbindKumar Mishra
मुख्यधारा की पत्रकारिता में 14 वर्षों से ज्यादा का अनुभव. खेल जगत में मेरी रुचि है. वैसे, मैं राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय खबरों पर काम करता हूं. झारखंड की संस्कृति में भी मेरी गहरी रुचि है. मैं पिछले 14 वर्षों से प्रभातखबर.कॉम के लिए काम कर रहा हूं. इस दौरान मुझे डिजिटल मीडिया में काम करने का काफी अनुभव प्राप्त हुआ है. फिलहाल मैं बतौर शिफ्ट इंचार्ज कार्यरत हूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel