By-Election Result : पंजाब की तरन तारन विधानसभा सीट पर आम आदमी पार्टी (आप) ने अपनी जीत बरकरार रखी. शुक्रवार को आए नतीजों में आप उम्मीदवार हरमीत सिंह संधू ने शिअद उम्मीदवार सुखविंदर कौर रंधावा को 12,091 वोटों से हराया. चुनाव आयोग के अनुसार, 16 चरणों की मतगणना के बाद संधू को 42,649 वोट मिले, जबकि रंधावा को 30,558 वोट मिले.
‘आप’ कार्यालयों में जश्न मनाया गया
इस जीत के बाद तरन तारन एवं चंडीगढ़ स्थित ‘आप’ कार्यालयों में जश्न मनाया गया और पार्टी कार्यकर्ताओं ने ढोल की थाप पर नाचकर एवं पटाखे जलाकर खुशी जाहिर की. शिरोमणि अकाली दल की रंधावा मतगणना के पहले तीन दौर में आगे थीं लेकिन इसके बाद संधू ने बढ़त बना ली और लगातार बढ़त बनाए रखी. निर्दलीय उम्मीदवार मनदीप सिंह 19,620 मत के साथ तीसरे स्थान पर रहे, जबकि कांग्रेस उम्मीदवार करणबीर सिंह बुर्ज 15,078 वोट के साथ चौथे स्थान पर रहे.
यह भी पढ़ें : By-Election Result : इस सीट पर बीजेपी को कांग्रेस ने दी जबरदस्त पटखनी
बीजेपी के हरजीत सिंह संधू 6,239 मतों के साथ पांचवें स्थान पर रहे. चुनावी मैदान में कुल 15 उम्मीदवार थे.
60.95 प्रतिशत मतदाताओं ने डाला वोट
तरन तारन उपचुनाव के लिए मतगणना शुक्रवार सुबह आठ बजे शुरू हुई. मतदान मंगलवार को हुआ था जिसमें 60.95 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया. तरन तारन विधानसभा सीट ‘आप’ विधायक कश्मीर सिंह सोहल के जून में निधन के बाद खाली हो गई थी. पिद्दी स्थित ‘इंटरनेशनल कॉलेज ऑफ नर्सिंग’ में बनाए गए मतगणना केंद्र पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए थे.

