Building Collapsed in Jaipur : राजस्थान के जयपुर के सुभाष चौक क्षेत्र में एक जर्जर बिल्डिंग का हिस्सा ढह गया. मलबे में लोगों के फंसे होने की आशंका है. सिविल डिफेंस और एसडीआरएफ की टीमें मौके पर पहुंचीं और राहत एवं बचाव अभियान शुरू कर दिया गया है. स्थिति पर नजर रखी जा रही है. बिल्डिंग ढहने का वीडियो सामने आया है जिसे न्यूज एजेंसी एएनआई ने जारी किया है. देखें वीडयो.
#WATCH | Rajasthan: Portion of a dilapidated building collapsed in Subhash Chowk area of Jaipur. People feared trapped under the debris. Civil Defence and SDRF initiate rescue operation. pic.twitter.com/3yVcM6lGSB
— ANI (@ANI) September 6, 2025
जयपुर में मकान ढहने से बाप-बेटी की मौत
जयपुर में बिल्डिंग ढहने से बाप-बेटी की मौत हो गई और पांच अन्य लोग घायल हो गए. अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त दुर्ग सिंह राजपुरोहित ने बताया कि यह हादसा शुक्रवार देर रात सुभाष चौक सर्किल के पास हुआ. जिस मकान में यह हादसा हुआ उसमें 19 लोग किराए पर रहते हैं. उन्होंने बताया कि प्रथम दृष्टया हादसे का कारण मकान का जर्जर होना व लगातार हो रही बारिश को माना जा रहा है. सूचना मिलने पर पुलिस, प्रशासन व अन्य टीम मौके पर पहुंचीं.
यह भी पढ़ें : Jhalawar School Collapse Video: ‘मेरा सबकुछ लुट गया…’ पीड़ित मां का रुदन सुन फट जाएगा कलेजा
प्राप्त जानकारी के अनुसार हादसे में प्रभात (33) और उनकी बेटी पीहू (6) की मौत हो गई वहीं उनकी पत्नी सुनीता घायल है. इनके अलावा चार लोगों का अस्पताल में भर्ती करवाया गया है.

