BSF Gunned Down Pakistani Intruder: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के रिश्ते पहले की तुलना में बहुत ज्यादा तनावपूर्ण हो गए है. भारतीय सेना द्वारा ऑपरेशन सिंदूर चलाकर पहलगाम हमले का जवाब दिया गया. इस ऑपरेशन को कुछ घंटे बाद ही 7-8 मई की रात को एक पाकिस्तानी ने पंजाब के फिरोजपुर सेक्टर में घुसपैठ करने की कोशिश की, जिसे सीमा पर तैनात सुरक्षाबलों ने मार गिराया.
जानकारी के मुताबिक, घुसपैठिया रात के अंधेरे का फायदा उठाकर अंतरराष्ट्रीय सीमा पार करने की कोशिश कर रहा था. तभी सीमा पर तैनात बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स के जवानों ने उसे पकड़ लिया. पकड़े जाने के बाद व्यक्ति ने भागने की कोशिश की, जिसके बाद सुरक्षा बलों ने फायरिंग शुरू कर दी, जिससे घुसपैठिया वहीं ढेर हो गया. सुरक्षा बलों द्वारा साझा की गई जानकारी के मुताबिक, भारत में घुसने की कोशिश कर रहे घुसपैठिए के शव बुधवार की सुबह स्थानीय पुलिस के हवाले कर दिया गया.
पहलगाम का बदला पूरा हुआ ‘ऑपरेशन सिंदूर’ से
जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को आतंकवादी हमला हुआ था, जिसमें 26 लोगों की मौत हुई थी. इस हमले के पीछे पाकिस्तान का हाथ होने का सबूत मिला था, जिसके बाद से ही भारत-पाकिस्तान के रिश्ते बिगड़ने लगे. हमले के जवाब में भारत सरकार द्वारा ऑपरेशन सिंदूर चलाया गया, जिसके तहत आतंकवादियों के 9 ठिकानों को निशाना बना कर उन्हे नष्ट कर दिया गया. सूत्रों के अनुसार, भारतीय सेना द्वारा मिसाइल से किए गए इस हमले में करीब 100 आतंकवादी मारे गए है.
प्रधानमंत्री मोदी ने राष्ट्रपति मुर्मू को दी ऑपरेशन की सफलता की जानकारी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से मुलाकात कर ऑपरेशन सिंदूर की सफलता और इसके निष्कर्षों से उन्हें अवगत कराया. यह भारत की ओर से एक सुनियोजित और सीमित जवाबी कार्रवाई थी, जिसका उद्देश्य आतंकी ठिकानों को खत्म करना था. अब से कुछ मिनट पहले पीएम मोदी और राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल के साथ बैठक खत्म हुई है.
यह भी पढ़े: Operation Sindoor: आतंक का घर बना मलबा! देखें वीडियो

