19.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

फिरोजपुर सेक्टर में घुसपैठ की कोशिश नाकाम, BSF ने पाकिस्तानी घुसपैठिए को मार गिराया

BSF Gunned Down Pakistani Intruder: रात का फायदा उठाकर पंजाब के फिरोजपुर सेक्टर में एक पाकिस्तानी ने घुसपैठ करने की कोशिश की, जिसे सीमा पर तैनात सुरक्षा बलों ने मार गिराया है. यह घटना भारतीय सेना द्वारा ऑपरेशन सिंदूर चलाए जाने के कुछ घंटों बाद हुई थी.

BSF Gunned Down Pakistani Intruder:  जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के रिश्ते पहले की तुलना में बहुत ज्यादा तनावपूर्ण हो गए है. भारतीय सेना द्वारा ऑपरेशन सिंदूर चलाकर पहलगाम हमले का जवाब दिया गया. इस ऑपरेशन को कुछ घंटे बाद ही 7-8 मई की रात को एक पाकिस्तानी ने पंजाब के फिरोजपुर सेक्टर में घुसपैठ करने की कोशिश की, जिसे सीमा पर तैनात सुरक्षाबलों ने मार गिराया.

जानकारी के मुताबिक, घुसपैठिया रात के अंधेरे का फायदा उठाकर अंतरराष्ट्रीय सीमा पार करने की कोशिश कर रहा था. तभी सीमा पर तैनात बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स के जवानों ने उसे पकड़ लिया. पकड़े जाने के बाद व्यक्ति ने भागने की कोशिश की, जिसके बाद सुरक्षा बलों ने फायरिंग शुरू कर दी, जिससे घुसपैठिया वहीं ढेर हो गया. सुरक्षा बलों द्वारा साझा की गई जानकारी के मुताबिक, भारत में घुसने की कोशिश कर रहे घुसपैठिए के शव बुधवार की सुबह स्थानीय पुलिस के हवाले कर दिया गया.

पहलगाम का बदला पूरा हुआ ‘ऑपरेशन सिंदूर’ से

जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को आतंकवादी हमला हुआ था, जिसमें 26 लोगों की मौत हुई थी. इस हमले के पीछे पाकिस्तान का हाथ होने का सबूत मिला था, जिसके बाद से ही भारत-पाकिस्तान के रिश्ते बिगड़ने लगे. हमले के जवाब में भारत सरकार द्वारा ऑपरेशन सिंदूर चलाया गया, जिसके तहत आतंकवादियों के 9 ठिकानों को निशाना बना कर उन्हे नष्ट कर दिया गया. सूत्रों के अनुसार, भारतीय सेना द्वारा मिसाइल से किए गए इस हमले में करीब 100 आतंकवादी मारे गए है.

प्रधानमंत्री मोदी ने राष्ट्रपति मुर्मू को दी ऑपरेशन की सफलता की जानकारी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से मुलाकात कर ऑपरेशन सिंदूर की सफलता और इसके निष्कर्षों से उन्हें अवगत कराया. यह भारत की ओर से एक सुनियोजित और सीमित जवाबी कार्रवाई थी, जिसका उद्देश्य आतंकी ठिकानों को खत्म करना था. अब से कुछ मिनट पहले पीएम मोदी और राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल के साथ बैठक खत्म हुई है.

यह भी पढ़े: Operation Sindoor: आतंक का घर बना मलबा! देखें वीडियो

Neha Kumari
Neha Kumari
प्रभात खबर डिजिटल के जरिए मैंने पत्रकारिता की दुनिया में पहला कदम रखा है. यहां मैं एक इंटर्न के तौर पर काम करते हुए राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय मुद्दों से जुड़े विषयों पर कंटेंट राइटिंग के बारे में सीख रही हूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel