16.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बीजेपी को बड़ा झटका! केंद्रीय मंत्री ने क्योंं की पद छोड़ने की पेशकश?

Suresh Gopi: मोदी सरकार में केंद्रीय मंत्री सुरेश गोपी ने अपने पद से इस्तीफा देने की इच्छा जताई है. आखिर क्या वजह है उनके इस फैसले के पीछे? जानिए उन्होंने किसे अपनी जगह मंत्री बनाने की सिफारिश की.

Suresh Gopi: केंद्रीय पेट्रोलियम और पर्यटन राज्य मंत्री सुरेश गोपी ने रविवार को एक बड़ा राजनीतिक संकेत देते हुए अपने मंत्री पद से इस्तीफा देने की इच्छा जाहिर की है. उन्होंने पार्टी के वरिष्ठ नेता और हाल ही में राज्यसभा के लिए निर्वाचित हुए सी. सदानंदन मास्टर को केंद्रीय मंत्रिमंडल में शामिल करने की सिफारिश की.

एक समारोह के दौरान पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए सुरेश गोपी ने कहा, “मैं पूरी ईमानदारी से कहता हूं कि मुझे हटाकर सदानंदन मास्टर को मंत्री बनाया जाना चाहिए. मेरा मानना है कि यह केरल के राजनीतिक इतिहास में एक नया अध्याय होग.” उन्होंने यह भी कहा कि सदानंदन मास्टर का राज्यसभा पहुंचना उत्तरी कन्नूर जिले की राजनीति के लिए एक अहम मोड़ है.

“मास्टर का कार्यालय जल्द बनेगा मंत्री कार्यालय”

सुरेश गोपी ने उम्मीद जताई कि सदानंदन मास्टर का सांसद कार्यालय जल्द ही केंद्रीय मंत्री कार्यालय में तब्दील हो जाएगा. अभिनेता से राजनेता बने गोपी ने यह भी साझा किया कि उन्होंने अक्टूबर 2016 में बीजेपी जॉइन की थी और तब से पार्टी के साथ सक्रिय रूप से जुड़े रहे हैं.

“मैं मंत्री नहीं बनना चाहता था, आय भी घटी है”: गोपी

गोपी ने स्पष्ट रूप से कहा कि वह कभी भी मंत्री बनने की इच्छा नहीं रखते थे. “मैंने अपना फिल्मी करियर पीछे छोड़कर यह रास्ता अपनाया, लेकिन अब मेरी आय में भारी गिरावट आई है,” उन्होंने कहा लोकसभा चुनाव जीतने के बाद उन्हें केंद्रीय मंत्री बनाया गया था.

कौन हैं सी. सदानंदन मास्टर?

त्रिशूर जिले से ताल्लुक रखने वाले सी. सदानंदन मास्टर पिछले 25 वर्षों से श्री दुर्गा विलासम उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, पेरमंगलम में सामाजिक विज्ञान के शिक्षक हैं. उन्होंने गुवाहाटी विश्वविद्यालय से बी.कॉम और कालीकट विश्वविद्यालय से बी.एड की डिग्रियां हासिल की हैं. वह राष्ट्रीय शिक्षक संघ (एनटीए) के उपाध्यक्ष और उसकी पत्रिका देशीय अध्यापक वार्ता के संपादक भी हैं.

Ayush Raj Dwivedi
Ayush Raj Dwivedi
आयुष डिजिटल पत्रकार हैं और इनको राजनीतिक खबरों को लिखना, वीडियो बनाना और रिसर्च करना पसंद है. इससे पहले इन्होंने न्यूज इंडिया 24*7 में बतौर कंटेन्ट राइटर और रिपोर्टर काम किया है. इनको बिहार यूपी और दिल्ली की राजनीति में विशेष रुचि है. आयुष को क्रिकेट बहुत पसंद है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel