BJP: दिल्ली में सरकार बनने के बाद भाजपा की कोशिश झुग्गी मतदाताओं को साधने पर है. चुनाव के दौरान आम आदमी पार्टी यह प्रचारित कर रही थी कि अगर दिल्ली में भाजपा सरकार बनी तो झुग्गी खत्म हो जायेंगे. लेकिन चुनाव के दौरान आम आदमी पार्टी का यह नैरेटिव सफल नहीं हो सका. क्योंकि भाजपा की ओर से वादा किया गया था कि जहां झुग्गी वहीं मकान दिया जायेगा. एक बार फिर दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने वादा किया कि एक भी झुग्गी को नहीं टूटने दिया जायेगा और जहां झुग्गी है वहीं मकान देने के साथ अन्य बुनियादी सुविधा मुहैया कराने का काम होगा. मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने झुग्गी-झोपड़ी के लोगों से संवाद करते हुए वादा किया कि किसी भी झुग्गी को तोड़ा नहीं जायेगा.
गौरतलब है कि दिल्ली में झुग्गी बस्तियों के मतदाताओं पर आम आदमी पार्टी का दबदबा रहा है. भाजपा की तमाम कोशिशों के बावजूद इस वर्ग में आम आदमी पार्टी को ठीक-ठाक सफलता मिली. लेकिन चुनाव में भाजपा व्यापक पैमाने भाजपा आम आदमी पार्टी के वोट बैंक में सेंध लगाने में कामयाब हुई और लगभग तीन दशक बाद भाजपा दिल्ली की सत्ता पर काबिज होने में कामयाब रही. सरकार बनने के बाद भाजपा की कोशिश आम आदमी पार्टी के वोट बैंक को पूरी तरह खत्म करने की है.
‘झुग्गी-झोपड़ी’ वोट बैंक को साधने में जुटी भाजपा
दिल्ली में लगभग 675 झुग्गी बस्तियों के अलावा लगभग 1700 अस्थायी कॉलोनी है. इस कॉलोनी में रहने वाले लोग सरकार बनाने-बिगाड़ने में अहम रोल अदा करते हैं. आम आदमी पार्टी की मुफ्त योजनाओं के कारण इस वर्ग के बीच केजरीवाल की पकड़ मजबूत हुई. सरकार बनने के बाद भाजपाआप के झुग्गी- झोपड़ी’ वोट बैंक में सेंध लगाने में जुट गयी है. मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने रविवार को वसंत कुंज इलाके में भंवर सिंह कैंप का दौरा किया वहां के झुग्गीवासियों से उनकी समस्याओं को जानने की कोशिश की. उन्होंने झुग्गीवासियों के साथ संवाद के दौरान यह भरोसा दिया कि भाजपा सरकार बनने के बाद उनकी झुग्गियों पर कोई संकट नहीं आएगा और उन्हें जरूरी सुविधाएं मुहैया करायी जायेगी.
मुख्यमंत्री ने आम आदमी पार्टी पर झुग्गीवासियों के बीच दुष्प्रचार करने का आरोप लगाया. गौरतलब है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने चुनावी रैलियों में ‘जहां झुग्गी, वहीं मकान’ का वादा किया था. भाजपा महिला सम्मान समृद्धि योजना को लागू कर झुग्गी वासियों के बड़े वोट बैंक पर कब्जा करने की तैयारी में जुट गयी है.