Bird Flu In Delhi: दिल्ली के नेशनल जूलॉजिकल पार्क (राष्ट्रीय प्राणी उद्यान) को 30 अगस्त 2025 से अगले आदेश तक पर्यटकों के लिए बंद कर दिया गया है. यह निर्णय बर्ड फ्लू के प्रकोप को लेकर लिया गया है, जिसमें एच5एन1 एवियन इन्फ्लूएंजा वायरस की पुष्टि हुई है. पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन मंत्रालय ने इस आदेश में कहा कि जल पक्षी विहार में दो सारसों की मौत के बाद बर्ड फ्लू के मामलों की पुष्टि हुई.
बर्ड फ्लू वायरस के फैलाव को रोकने के लिए उठाए गए कदम
नेशनल जूलॉजिकल पार्क के निदेशक संजीत कुमार ने बताया कि भोपाल स्थित राष्ट्रीय उच्च सुरक्षा पशु रोग संस्थान ने 28 अगस्त 2025 को यह पुष्टि की कि दो सारसों में एच5एन1 एवियन इन्फ्लूएंजा वायरस पाया गया. इसके बाद, जू में गहन निगरानी और जैव सुरक्षा उपायों को लागू किया गया है ताकि वायरस के प्रसार को रोका जा सके. सभी कर्मचारियों और अधिकारियों को बर्ड फ्लू के प्रोटोकॉल का पालन करने के निर्देश दिए गए हैं.
जूलॉजिकल पार्क में चल रहे व्यवस्थाएं
हालांकि, पर्यटकों के लिए जू बंद किया गया है, लेकिन पशु और पक्षियों के प्रबंधन से संबंधित सभी सेवाएं चालू रहेंगी. जू के कर्मचारियों और सुरक्षा अधिकारियों की निगरानी बढ़ा दी गई है ताकि बीमारी के फैलाव को रोका जा सके.
बर्ड फ्लू का बढ़ा खतरा
एच5एन1 एवियन इन्फ्लूएंजा वायरस एक संक्रामक वायरस है जो पक्षियों में फैलता है और इंसानों में भी संक्रामक हो सकता है. यह वायरस बर्ड फ्लू के रूप में प्रसिद्ध है और आमतौर पर पक्षियों के श्वसन तंत्र को प्रभावित करता है. हालांकि इंसानों में यह वायरस गंभीर स्वास्थ्य संकट का कारण बन सकता है.
अस्थायी बंद के कारण पर्यटकों को होगा असर
राष्ट्रीय प्राणी उद्यान के बंद होने से राजधानी दिल्ली और अन्य पर्यटकों को असुविधा होगी. लेकिन सरकार और जू प्रशासन का कहना है कि यह कदम प्राकृतिक और मानव सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए उठाया गया है.

