Azam Khan: सपा नेता आजम खान की रिहाई के साथ ही उत्तर प्रदेश की राजनीतिक हलचल तेज हो गई है. मंगलवार को समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता आजम खान को सीतापुर जेल से रिहा किया गया. उनकी रिहाई से पूरे प्रदेश में उनके समर्थकों में खुशी की लहर है. वहीं सियासी गलियारों में उनके बसपा में शामिल होने की अटकलों को भी हवा मिल रही है. वहीं मीडिया की ओर से इसपर सवाल पूछा गया तो उन्होंने फिलहाल इसका कोई सटीक जवाब नहीं दिया. उन्होंने कहा कि अभी वे इलाज कराएंगे, सेहत पर ध्यान देंगे और उसके बाद आगे की रणनीति तय करेंगे.
पत्ता-पत्ता, बूटा-बूटा हाल हमारा जाने- आजम खान
मंगलवार को जेल से रिहाई आजम खान अपने काफिले के साथ रामपुर के लिए रवाना हुए. उनके साथ उनके बेटे अब्दुल्ला और अदीब भी थे. उनसे जेल में रहने के दौरान हाल पूछा गया, इसके जवाब में आजम खान ने कहा ‘पत्ता-पत्ता, बूटा-बूटा हाल हमारा जाने.’ वहीं बीएसपी पर जाने की बात पर उन्होंने कोई स्पष्ट जवाब नहीं दिया है. उन्होंने कहा कि पहले वो अपने स्वास्थ्य पर ध्यान देंगे.
सपा में ही रहेंगे आजम खान- शिवपाल सिंह
आजम खां के जेल से रिहा होने के बाद उनके बहुजन समाज पार्टी में शामिल होने की अटकलों के बीच सपा के राष्ट्रीय महासचिव शिवपाल सिंह यादव का बयान आया है. उन्होंने आजम खान के ऐसे किसी भी कदम से इनकार किया है. शिवपाल ने इसे अफवाह करार दिया है. न्यूज एजेंसी पीटीआई के मुताबिक आजम खान की रिहाई के झांसी में सपा नेता शिवपाल यादव ने कहा “आजम खां साहब के किसी भी पार्टी में शामिल होने का कोई सवाल ही नहीं है. वह समाजवादी पार्टी के साथ रहे हैं और हमेशा रहेंगे.” शिवपाल यादव ने कहा कि सपा और उसका नेतृत्व हमेशा आजम खान के साथ खड़ा रहा है और आगे भी रहेगा. उन्होंने यह भी कहा कि खान को फर्जी मामलों में फंसाया गया.
जल्द करेंगे मुलाकात- शिवपाल
सपा नेता ने कहा कि वह जल्द ही आजम से मुलाकात करेंगे. “अदालत ने उन्हें जमानत दे दी है. हम अदालतों का शुक्रिया अदा करते हैं. उनके खिलाफ सैकड़ों फर्जी मामले दर्ज किए गए थे.” आजम खान के बसपा में शामिल होने की अटकलों पर सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा “आजम खान और समाजवादियों ने लंबे समय से बीजेपी का सामना करने में प्रमुख भूमिका निभाई है… हमें उम्मीद है कि आने वाले समय में उनके सभी मामले खत्म हो जाएंगे. जिस तरह से सीएम ने उनके और डिप्टी सीएम के साथ-साथ भाजपा नेताओं के खिलाफ मुकदमे वापस लिए हैं, सपा सरकार बनने के बाद, आजम खान के खिलाफ सभी झूठे मुकदमे वापस ले लिए जाएंगे.”

