11.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Ayodhya Blast: अयोध्या में दिल दहला देने वाला धमाका, एक ही परिवार के 5 लोगों की मौत

Ayodhya Blast: उत्तर प्रदेश के अयोध्या जिले के पूरा कलंदर थाना क्षेत्र के पगला भारी गांव में गुरुवार की देर शाम हुए शक्तिशाली विस्फोट से एक मकान ढह गया. हादसे में दो पुरुष और तीन बच्चों की मौत हो गई. सीएम योगी ने घटना का संज्ञान लेते हुए जांच के निर्देश दिए हैं.

Ayodhya Blast: उत्तर प्रदेश के अयोध्या जिले में गुरुवार की देर शाम एक दर्दनाक हादसा हुआ. पूरा कलंदर थाना क्षेत्र के पगला भारी गांव में हुए शक्तिशाली विस्फोट से एक मकान पूरी तरह ढह गया. इस हादसे में कम से कम पांच लोगों की मौत हो गई, जबकि कई अन्य लोग घायल बताए जा रहे हैं.विस्फोट के बाद इलाके में अफरा-तफरी मच गई. पुलिस, प्रशासन और राहत दल तुरंत मौके पर पहुंचे और रेस्क्यू अभियान शुरू किया.

डीएम ने बताया—“मकान की छत विस्फोट के बाद गिरी”

अयोध्या के जिलाधिकारी निखिल टीकाराम ने बताया कि शाम करीब 7:15 बजे विस्फोट और मकान की छत गिरने की सूचना मिली थी. स्थानीय पुलिस और प्रथम प्रतिक्रियाकर्ता तुरंत मौके पर पहुंचे और मलबा हटाने का कार्य शुरू किया गया. उन्होंने बताया, “मलबा हटाने के बाद पांच लोगों को जिला अस्पताल भेजा गया, जहां डॉक्टरों ने सभी को मृत घोषित कर दिया. मृतकों में दो पुरुष और तीन बच्चे शामिल हैं.”

जांच में सामने आया प्रारंभिक कारण

प्रशासन के मुताबिक, घटनास्थल की पूरी तलाशी ली गई है.मलबे के नीचे से कुकर और सिलेंडर के टुकड़े बरामद हुए हैं. प्रथम दृष्टया मामला सिलेंडर या कुकर विस्फोट का लग रहा है. अधिकारियों ने स्पष्ट किया कि घटनास्थल से बारूद या पटाखों का कोई निशान नहीं मिला है. फिलहाल विस्फोट के सही कारणों की जांच की जा रही है.

पुलिस ने बताया कहां हुआ ब्लास्ट

पुलिस ने जानकारी दी कि यह हादसा पप्पू गुप्ता के मकान में हुआ, जो गांव के बाहर खेतों में बना है.छत गिरने की सूचना मिलते ही फॉरेसिक टीम, बम डिटेक्शन एंड डिस्पोजल स्क्वॉड और एटीएस की टीमें मौके पर पहुंचीं.

डॉक्टरों ने बताया—रात में पहुंचीं पांच लाशें

डॉक्टरों के मुताबिक, रात करीब 9:15 बजे पांच शव जिला अस्पताल में लाए गए. मृतकों में दो पुरुष और तीन बच्चे शामिल थे. पोस्टमार्टम की प्रक्रिया पूरी की जा रही है और पुलिस ने परिजनों को सूचना दे दी है.

Ayush Raj Dwivedi
Ayush Raj Dwivedi
आयुष डिजिटल पत्रकार हैं और इनको राजनीतिक खबरों को लिखना, वीडियो बनाना और रिसर्च करना पसंद है. इससे पहले इन्होंने न्यूज इंडिया 24*7 में बतौर कंटेन्ट राइटर और रिपोर्टर काम किया है. इनको बिहार यूपी और दिल्ली की राजनीति में विशेष रुचि है. आयुष को क्रिकेट बहुत पसंद है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel