21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ओडिशा को आज मिलेगा नई ट्रेन का तोहफा, भुवनेश्वर से दिल्ली का सफर तय करना होगा आसान

अपने ओडिशा दौरे के दौरान रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव खुर्दा रोड-बलांगीर परियोजना का निरीक्षण करेंगे और नौगांव रोड स्टेशन पर महिपुर-नौगांव रोड रेलवे सेक्शन की शुरुआत करेंगे.

नई दिल्ली/भुवेश्वर : रेल से सफर करने वालों के लिए एक जरूरी खबर है. खासकर, उन लोगों के लिए ज्यादा महत्वपूर्ण है, जो ओडिशा के निवासी हैं. आज ओडिशा की राजधानी भुवनेश्वर से दिल्ली जाने वालों को केंद्र की मोदी सरकार नई ट्रेन का तोहफा देगी. रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव गुरुवार की शाम को नई ट्रेन सेवाओं की शुरुआत करेंगे. इसके साथ ही, रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव आज विभिन्न रेलवे सेक्शन का निरीक्षण करने के साथ ही कई ट्रेन सेवाओं का उद्घाटन करेंगे.

भुवनेश्वर-नई दिल्ली दुरंतो एक्सप्रेस की होगी शुरुआत

अपने ओडिशा दौरे के दौरान रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव खुर्दा रोड-बलांगीर परियोजना का निरीक्षण करेंगे और नौगांव रोड स्टेशन पर महिपुर-नौगांव रोड रेलवे सेक्शन की शुरुआत करेंगे. वहीं नुआगांव रोड स्टेशन से नुआगांव रोड तक 08429/08430 भुवनेश्वर-महिपुर-भुवनेश्वर पैसेंजर स्पेशल के विस्तार को भी हरी झंडी दिखाएंगे. इसके साथ ही सेवा एक्सप्रेस के बोलागढ़ पीएच पर स्टॉपेज की घोषणा करेंगे. ओडिशा में खुर्दा रोड न्यू स्टेशन भवन का आज शाम रेल मंत्री उद्घाटन करेंगे. इसके साथ ही रेलमंत्री भुवनेश्वर-नई दिल्ली दुरंतो एक्सप्रेस में खुर्दा रोड स्टेशन से एलएचबी सेवाओं को हरी झंडी दिखाएंगे. वहीं वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए रेल मंत्री खुर्दा रोड स्टेशन से पटिया व वाणी विहार पीएच के नए भवन का उद्घाटन करेंगे.

खुर्दा रोड स्टेशन के कार्यक्रम में शामिल होंगे धर्मेंद्र प्रधान

फिलहाल इस दौरान रेल मंत्री के कार्यक्रम में खुर्दा रोड स्टेशन पर केंद्रीय शिक्षा, कौशल विकास और उद्यमिता मंत्री धर्मेंद्र प्रधान मौजूद रहेंगे. वहीं नौगांव रोड स्टेशन पर सांसद (लोकसभा) अच्युतानंद सामंत, विधायक राजेंद्र कुमार साहू और रमेश चंद्र बेहरा शामिल होंगे.

Also Read: महाराष्ट्र कैबिनेट ने दो शहर और एक एयरपोर्ट के नाम बदले, कांग्रेस ने की पुणे का नाम बदलने की मांग
पुरी रेलवे स्टेशन का करेंगे दौरा

इन सबके अलावा आज देर शाम रेल मंत्री पुरी स्टेशन पर यात्री सुविधाओं का निरीक्षण करेंगे और रथ यात्रा के लिए विभिन्न सार्वजनिक सुविधाओं का उद्घाटन करेंगे. जिसमें रथ यात्रा तीर्थयात्रियों के लिए विशेष ट्रेन, 15000 तीर्थयात्रियों के लिए कवर्ड शेल्टर, एग्जीक्यूटिव लाउंज, मोबाइल टिकटिंग की सुविधा, बुजुर्गों और दिव्यांगों के लिए बैटरी से चलने वाली गाड़ी की सुविधा को शामिल किया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें