17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जम्मू-कश्मीर में बढ़ रहे टारगेट किलिंग के बीच अमित शाह ने की हाई लेवल मीटिंग

जम्मू-कश्मीर में आम नागरिकों और सुरक्षा बलों की टारगेट किलिंग के बीच केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने नयी दिल्ली में राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजित डोभाल के साथ मीटिंग की. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, बैठक में रॉ के चीफ भी शामिल हुए.

नयी दिल्ली: जम्मू-कश्मीर में बढ़ते टारगेट किलिंग के बीच केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने गुरुवार को हाई लेवल मीटिंग की है. बैठक में राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजित डोभाल के अलावा रॉ के चीफ भी मौजूद थे. बैठक में घाटी की सुरक्षा व्यवस्था पर चर्चा की गयी. अमित शाह और अजित डोभाल के बीच हुई बैठक करीब एक घंटा तक चली.

कल जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल के साथ बैठक करेंगे अमित शाह

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह शुक्रवार (3 जून 2022) को जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा के साथ बैठक करेंगे. बैठक में रॉ चीफ सामंत गोयल भी शामिल होंगे. घाटी में टारगेट किलिंग लगातार बढ़ती जा रही है. पाकिस्तानी आतंकवादी और उनके हमदर्द घाटी में रह रहे हिंदुओं को निशाना बना रहे हैं. सिर्फ एक महीना (1 मई से 2 जून तक) में 8 लोगों की हत्या कर दी गयी, जिसमें 3 पुलिसवाले शामिल हैं.

कुलगाम में बैंक मैनेजर की गोली मारकर हत्या

शुक्रवार को कश्मीर के कुलगाम में एक बैंक मैनेजर की आतंकवादियों ने हत्या कर दी. बैंक मैनेजर विजय कुमार राजस्थान के रहने वाले थे. इससे पहले मंगलवार को सांबा जिला की दलित शिक्षिका रजनी बाला की जम्मू में स्कूल में घुसकर हत्या कर दी गयी थी. रजनी बाला को कुलगाम के गोपालपोरा में मार डाला गया. पिछले महीने तहसील कार्यालय में घुसकर वहां तैनात क्लर्क राहुल भट की हत्या कर दी गयी थी.

Also Read: टारगेट किलिंग : कश्मीर के कुलगाम में आतंकियों ने बैंक मैनेजर की गोली मारकर की हत्या, वीडियो आया सामने
रविंदर रैना बोले- टारगेट किलिंग पाकिस्तान की साजिश

जम्मू-कश्मीर में भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष रविंदर रैना ने गुरुवार को कहा कि टारगेट किलिंग पाकिस्तान की साजिश है. पड़ोसी देश जम्मू-कश्मीर में शांति और केंद्र सरकार की ओर से किये जा रहे विकास के प्रयासों को धक्का पहुंचाना चाहता है. पाकिस्तान नहीं चाहता कि घाटी में शांति आये और इसलिए वह लगातार साजिशें रच रहा है.

विजय कुमार के पिता ने कही ये बात

विजय कुमार के पिता ने कहा कि उनका बेटा परीक्षा की तैयारी कर रहा था, ताकि वह ब्रांच मैनेजर बन सके. बैंक मैनेजर बनने के बाद वह किसी और राज्य में अपना ट्रांसफर करवाना चाहता था. हमने कई बार उससे कहा कि वह राजस्थान आ जाये, लेकिन ईश्वर को कुछ और ही मंजूर था. सब कुछ ईश्वर की मर्जी के अनुरूप ही होता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें