नयी दिल्ली : भारत में सोशल मीडिया की यह पहली घटना है जब एक आम नागरिक के सामने फेसबुक को झुकना पड़ा. प्राप्त जानकारी के अनुसार फ़ेसबुक ने मोहम्मद जाहिद की आइडी ब्लॉक कर दी. लेकिन उन्होंने अपनी आइडी फिर वापस हासिल कर ली. वो भी क़ानूनी तरीक़े से लड़कर.
फेसबुक : अब कमेंट बॉक्स में पोस्ट करें मजेदार रिएक्शन
खबर के अनुसार फेसबुक ने मोहम्मद जाहिद से माफी भी मांगी है. 21 मार्च 2017 को फेसबुक ने मोहम्मद जाहिद का आइडी डिसेबल कर दिया था. इस घटना के बाद फेसबुक को सैकड़ों मेल उनके मित्रों के द्वारा भेजे गए जिसके जवाब में फेसबुक ने कहा कि आपकी आइडी किसी भी कारण से खोली नहीं जा सकती… फेसबुक के जवाब के बाद मोहम्मद जाहिद ने हिम्मत नहीं हारी और कानूनी कार्यवाही कर दी जिसके बाद फेसबुक को उनका आइडी पुन: ओपन करना पड़ा. आइडी पुन: ओपन होने के बाद मोहम्मद जाहिद ने अपने सहयोगियों को धन्यवाद कहा.
फेसबुक पर मिलेगा टीवी कार्यक्रमों का मजा
आइडी ब्लॉक होने के बाद उन्होंने अपनी गतिविधि जाहिदनामा पेज पर जारी रखी.
भारत में फेसबुक का एक्सप्रेस वाईफाई लांच
फेसबुक पर क्या लिखा मोहम्मद जाहिद ने
21 मार्च 2017 को फेसबुक ने मेरी यह आईडी डिसेबल कर दी थी. फेसबुक को मेरे सैकड़ों मेल , फेसबुक को 8-10 हजार मित्रों द्वारा मेरी आईडी रिएक्टिवेट करके वापस करने के लिए किया गया मेल , और इसके जवाब में फेसबुक का यह कहना कि
"आप की आईडी किसी भी कारण से खोली नहीं जा सकती"
मैंने भी हिम्मत नहीं हारी , और आखिरी विकल्प अपनाया जो इस देश में फिलहाल उपलब्ध है.
कानूनी कार्यवाही कर दी.
आपको बेहतर महसूस नहीं कराते फेसबुक लाइक्स
कल फेसबुक इंडिया से फोन आया कि "
फेसबुक द्वारा एक बार अपील रिजेक्ट होने के बाद इस प्लेनेट पर कोई आईडी प्राप्त नहीं कर सकता"
मैंने कहा मैं "एलियन" हूं , चुकरबर्ग को नानी याद दिला दूंगा.
7 दिन के लिगल नोटिस पीरियड के पहले ही आज रात में फेसबुक ने मेरी यह आईडी वापस दे दी.
शुक्रिया फेसबुक और उमंग बेदी (सी ई ओ) फेसबुक इंडिया.
सभी मित्रों का एक बार पुनः धन्यवाद जो इस आईडी को वापस करने के लिए सोशल मीडिया पर मूहिम चलाई.