undefined
नयी दिल्ली/इस्लामाबाद: पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ की बेटी मरियम नवाज ने जब सोशल मीडिया पर अपने पिता की तुलना शेर से की तो लोगों ने दोनों पिता-पुत्री को जमकर कोसा.
दरअसल मंगलवार को ट्विटर पर उन्होंने शाहरूख खान की फिल्म ‘रईस’ का डायलॉग (शेरों का जमाना होता है…) लिखते हुए पिता नवाज शरीफ की तस्वीर शेयर की. इस तस्वीर को अबतक करीब 350 से ज्यादा लोग रिट्वीट कर चुके हैं. तस्वीर को एक हजार से ज्यादा लाईक भी मिल चुके हैं.
"Sheron ka zamana hota hai." 🐅 pic.twitter.com/PD4bHxL7WR
— Maryam Nawaz Sharif (@MaryamNSharif) May 2, 2017
तस्वीर पर कमेंट की बात करें तो कुछ लोगों ने इसकी तारीफ की है लेकिन बहुत से लोगों ने आलोचना करते हुए कुछ अपशब्द भी लिखें हैं.
आपको बता दें कि गत सोमवार से भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव है. पाकिस्तान ने कायराना हरकत को अंजाम देते हुए सोमवार को जम्मू-कश्मीर में नियंत्रण रेखा के पास दो भारतीय जवानों की हत्या के बाद उनके शवों को बुरी तरह क्षत-विक्षत कर दिया जिसके बाद पूरे भारत में आक्रोश का माहौल है.
ऐसे में पाकिस्तानी प्रधानमंत्री नवाज शरीफ की बेटी द्वारा पिता को शेर बताना जले पर नमक छिड़कने जैसा है. शायद यही कारण है कि पाकिस्तान के साथ-साथ पूरी दुनिया के लोग मरियम नवाज शरीफ के ट्वीट पर नकारात्मक टिप्पणी कर रहे हैं.