21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बाज नहीं आ रहा पाकिस्तान: पुंछ में फिर किया सीजफायर उल्लंघन, भारतीय जवानों ने दिया मुंहतोड़ जवाब

श्रीनगर : पाकिस्तान अपनी हरकत से बाज नहीं आ रहा है. गत सोमवार गोलीबारी में दो जवानों के शहीद होने के बाद आज सुबह भी पाकिस्तान की ओर से सीजफायर उल्लघंन किया गया. प्राप्त जानकारी के अनुसार जम्मू-कश्मीर के पुंछ सेक्टर में तड़के लगातार फायरिंग हुई. पाकिस्तान की ओर से देर रात 2.30 बजे से […]

श्रीनगर : पाकिस्तान अपनी हरकत से बाज नहीं आ रहा है. गत सोमवार गोलीबारी में दो जवानों के शहीद होने के बाद आज सुबह भी पाकिस्तान की ओर से सीजफायर उल्लघंन किया गया. प्राप्त जानकारी के अनुसार जम्मू-कश्मीर के पुंछ सेक्टर में तड़के लगातार फायरिंग हुई. पाकिस्तान की ओर से देर रात 2.30 बजे से सुबह 5.30 तक लगातार फायरिंग की गयी जिसका भारतीय सेना ने मुंहतोड़ जवाब दिया. यह फायरिंग पुंछ सेक्टर के मानकोट इलाके में हुई.

सर्जिकल स्ट्राइक के बाद भी नहीं सुधरा पाकिस्तान, सीमा पार 55 कैंप से आतंकवादियों की करा रहा घुसपैठ

सोमवार से जारी है तनाव

पाकिस्तान ने कायराना हरकत को अंजाम देते हुए सोमवार को जम्मू-कश्मीर में नियंत्रण रेखा के पास दो भारतीय जवानों की हत्या के बाद उनके शवों को बुरी तरह क्षत-विक्षत कर दिया है. पड़ोसी देश की इस हरकत से देश भर में आक्रोश है. वहीं, भारत ने भी पाकिस्तान को कड़ा जवाब देते हुए उसकी तीन चौकियों को तबाह कर दिया है. खबर है कि इस कार्रवाई में करीब सात पाक रेंजर्स भी कथित तौर पर मारे गये हैं. इस बीच, सेना के नायब सूबेदार परमजीत सिंह व बीएसएफ के हेड कॉन्स्टेबल प्रेम सिंह को नम आंखों से मंगलवार को अंतिम विदाई दी गयी. शहीद परमजीत सिंह का शव उनकेपैतृक गांव पंजाब के तरनतारन पहुंचते ही पूरा गांव श्रद्धांजलि देने को उमड़ पड़ा. वहीं उत्तर प्रदेश के देवरिया के शहीद प्रेम सागर को भी अंतिम विदाई देने के लिए लोगों को तांता लगा रहा.

मिशन बदला : पीओके में भारत ने मार गिराये 20 आतंकी !

पाकिस्तान को भुगतना होगा परिणाम

इस बीच वाइस चीफ ऑफ आर्मी स्टाफ शरद चंद ने कहा कि पाकिस्तान को दो भारतीय सैनिकों के शवों के साथ की गयी बर्बरता का परिणाम भुगतना ही पड़ेगा . हम पाकिस्तान को समय आने पर और उचित जवाब देंगे और इसके लिए स्थान का चयन हम ही करेंगे. मालूम हो कि पाकिस्तान ने सोमवार को कृष्णा घाटी सेक्टर में युद्धविराम का उल्लंघन किया था. फायरिंग की आड़ में भारतीय जवानों की पेट्रोलिंग टीम के दो सदस्यों की हत्या कर दी थी. दोनों जवानों के शवों के साथ पाक सेना ने बर्बरता भी की.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें