चंडीगढ़ : आम आदमी पार्टी से चंडीगढ़ सीट से लोकसभा प्रत्याशी सविता भट्टी ने आज चुनाव मैदान से हटने का फैसला किया. हास्य कलाकार जसपाल भट्टी की विधवा सविता ने दिल्ली स्थित आप कार्यालय को ई मेल भेजकर कहा कि वह आम चुनाव लड़ने में रुचि नहीं रखती हैं. उन्होंने अपने इस निर्णय के कारण का ब्यौरा नहीं दिया.
बहरहाल, पार्टी सूत्रों ने बताया कि वह नाखुश थी क्योंकि उनकी उम्मीदवार की घोषणा के बाद से उन्हें स्थानीय स्तर पर आप कार्यकर्ताओं का पूरा सहयोग नहीं मिल रहा था. 52 वर्षीय सविता ने रविवार को चुनाव प्रचार शुरु किया था जहां कुछ स्थानीय आप नेताओं ने इनसे दूरी बना ली थी. आप प्रवक्ता राजीव गोदरा और सविता भट्टी की प्रतिक्रिया नहीं मिल पायी है.