इंफाल : बीरेन सिंह ने आज मणिपुर के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली. नगा पीपुल्स पार्टी के वाई जॉयकुमार ने उपमुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली है.उनके साथ आठ अन्य मंत्रियों ने भी शपथ ली है. मुख्यमंत्री सहित अन्य मंत्रियों के राज्यपाल नजमा हेपतुल्ला ने शपथ दिलायी. मणिपुर में यह भाजपा की पहली सरकार है.
मणिपुर विधानसभा चुनाव के परिणाम घोषित होने के बाद यहां किसी भी दल को बहुमत नहीं मिला था. 60 सदस्यीय विधानसभा में 28 सीट पर कांग्रेस को और 21 सीट पर भाजपा को जीत मिली थी. राज्यपाल ने भाजपा को सरकार बनाने के लिए आमंत्रित किया. बीरेन सिंह ने 32 विधायकों के समर्थन का दावा किया है.
कांग्रेस ने राज्यपाल के फैसले पर सवाल उठाया और कहा कि सबसे बड़ी पार्टी होने के कारण उन्हें सरकार बनाने का मौका मिलना चाहिए था, लेकिन भाजपा को मौका दिया गया.
