19.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

नगालैंड : डॉ. शूर्होज़ेली लाइज़ेत्सु होंगे नगालैंड के नये मुख्यमंत्री

कोहिमा : डॉ. शूर्होज़ेली लाइज़ेत्सु नगालैंड के नये मुख्यमंत्री होंगे. सूबे में चल रहे राजनीतिक ड्रामे के बीच उन्हें प्रदेश की कमान देने का फैसला लिया गया है. शूर्होज़ेली अभी नगालैंड डेमोक्रेटिक एलाइंस के चेयरमैन के पद पर आसीन हैं. आपको बता दें कि रविवार को मुख्यमंत्री टीआर जेलियांग के खिलाफ पार्टी विधायकों ने बगावत […]

कोहिमा : डॉ. शूर्होज़ेली लाइज़ेत्सु नगालैंड के नये मुख्यमंत्री होंगे. सूबे में चल रहे राजनीतिक ड्रामे के बीच उन्हें प्रदेश की कमान देने का फैसला लिया गया है. शूर्होज़ेली अभी नगालैंड डेमोक्रेटिक एलाइंस के चेयरमैन के पद पर आसीन हैं. आपको बता दें कि रविवार को मुख्यमंत्री टीआर जेलियांग के खिलाफ पार्टी विधायकों ने बगावत करते हुए नेफ्यू रियो को अगला मुख्यमंत्री चुन लिया था.

राज्य के शहरी निकाय चुनाव में महिलाओं को 33 फीसद आरक्षण देने के खिलाफ नगा गुटों के हिंसक आंदोलन के बाद से जेलियांग के खिलाफ विरोधी सुर सुनाई दे रहे थे. नगा विद्रोही गुट जेलियांग के इस्तीफे की मांग पर अड़ गए थे. ऐसे में राज्य के मौजूदा हालात पर चर्चा के लिए सत्ताधारी नगा पीपुल्स फ्रंट (एनपीएफ) के विधायकों ने शनिवार को पड़ोसी राज्य असम स्थित काजीरंगा नेशनल पार्क में महत्वपूर्ण बैठक की.

बैठक के दौरान अधिकतर विधायक नगा गुटों के विरोध प्रदर्शनों को ठीक ढंग से संभाल पाने में असर्थता के चलते जेलियांग को सीएम पद से हटाने की मांग पर सहमत नजर आए. विधायकों की बैठक में नेफ्यू रियो को दोबारा मुख्‍यमंत्री चुन लिया गया.

यहां उल्लेख कर दें कि 60 सदस्यीय नगालैंड विधानसभा में एनपीएफ के पास 49 विधायक हैं. 49 विधायकों में से करीब 40 विधायक इस बैठक में शामिल हुए थे और अधिकतर विधायकों ने रियो को मुख्‍यमंत्री बनाये जाने पर सहमति जतायी थी.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel