मुंबई : दुनिया की सबसे मोटी महिला कल शनिवार को भारत इलाज के लिए आयेंगी. मिस्त्र की रहने वाली इमान का वजन 500 किलोग्राम है. मुंबई के डॉक्टर मफी लकड़ावाला उनका इलाज करेंगे. बताया जा रहा है कि लकड़ावाला के साथ डॉक्टरों की टीम होगी. डॉक्टरों ने बताया कि इमान के शरीर में जरूरत से ज्यादा पानी जमा हो गया है. इस वजह से महिला का वजन बढ़ रहा है.
Thank you ma'am you are the one who started it all from your hospital bed . You have given Eman a second chance at life @SaveEmanCause https://t.co/ELqjsxLUPX
— Dr Muffi (@DrMuffi) February 10, 2017