14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पंजाब और गोवा में मतदान खत्म

पणजी / चंडीगढ : पंजाब और गोवा में आज मतदान खत्म हो गया. गोवा में 83 फीसद मतदान हुआ वहीं पजाब में शाम 6 बजे तक 70 फीसद मतदान हुआ. अधिकारी ने पूछने पर यह भी बताया कि जालंधर के एक मतदान केंद्र पर ईवीएम में तकनीकी गडबडी के कारण मतदान लगभग 40 मिनट की […]

पणजी / चंडीगढ : पंजाब और गोवा में आज मतदान खत्म हो गया. गोवा में 83 फीसद मतदान हुआ वहीं पजाब में शाम 6 बजे तक 70 फीसद मतदान हुआ. अधिकारी ने पूछने पर यह भी बताया कि जालंधर के एक मतदान केंद्र पर ईवीएम में तकनीकी गडबडी के कारण मतदान लगभग 40 मिनट की देरी से शुरु हुआ लेकिन कुल मिलाकर मतदान शांतिपूर्ण तरीके से जारी है.सूत्रों के अनुसार केंद्रीय विधानसभा क्षेत्र में मतदान के बाद वापस लौट रहे एक युवक की मौत हो गयी है. युवक की पहचान की जा रही है. इसके अलावा करतारपुर क्षेत्र में एक बैनर को लेकर जमकर हंगामा हुआ है. हालांकि, दो घटनाओं की आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है.

पंजाब में कई जगहों पर मतदाताओं को आज मतदान प्रक्रिया के दौरान समस्याओं का सामना करना पडा क्योंकि इन विधानसभा चुनावों के दौरान पहली बार स्थापित वोट-वेरिफाइड पेपर ऑडिट ट्रेल (वीवीपैट) मशीनों में कई जगहों पर तकनीकी गडबडियां पैदा हुईं.
पंजाब के मुख्य चुनाव अधिकारी (सीईओ) वीके सिंह ने कहा कि तकनीकी गडबडी के चलते बडी संख्या में मशीनों के काम नहीं करने की खबरें अमृतसर, मुक्तसर और संगरुर जिले से आई हैं. इस समस्या के चलते कई बार मतदान रोकना पडा। इन मशीनों को दूसरी मशीनों से बदला गया. उल्लेखनीय है कि चुनाव आयोग ने इन विधानसभा चुनावों के लिए 117 विधानसभा क्षेत्रों में से 33 में वीवीपैट मशीनें लगाई हैं.
गोवा विधानसभा चुनावों में आज 83 प्रतिशत से अधिक मतदान दर्ज किया गया। इस चुनाव में सत्तारुढ भाजपा का तगडा मुकाबला कांग्रेस, आप और एमजीपी, शिवसेना व जीएसएम के गठबंधन से है. चुनाव आयोग के सूत्रों के मुताबिक, शाम पांच बजे के बाद भी राज्य में कई मतदान केंद्रों पर मतदाताओं की लंबी कतारों को देखते हुए मतदान का प्रतिशत बढ सकता है. खनन पट्टी संखलिम, बिचोलिम और चर्चोरेम में भारी मतदान देखा गया.
उन्होंने कहा कि 40 विधानसभा सीटों के लिए यह चुनाव शांतिपूर्ण ढंग से हुआ और इस तटीय राज्य में कहीं से भी किसी अप्रिय घटना की रिपोर्ट नहीं आई। हालांकि कुछ इलेक्ट्रानिक वोटिंग मशीनों में खराबी और एक मतदान केंद्र में मतदान निरस्त किए जाने की रिपोर्ट है.पणजी शहर में एक मतदान केंद्र के बाहर 78 वर्षीय एक महिला की मृत्यु हो गई. लेसिले सलदान्हा मतदान केंद्र के बाहर अपनी बारी आने का इंतजार कर रही थीं और अचानक गिर पडीं और उनकी मृत्यु हो गई.
विभिन्न मतदान केंद्रों से चुनाव आयोग के आंकडों के मुताबिक, 11.10 लाख मतदाताओं में से 83 प्रतिशत से अधिक ने अपने मताधिकारों का प्रयोग किया। वर्ष 2012 के विधानसभा चुनावों में 83 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया था. रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर, केंद्रीय मंत्री श्रीपद नाईक और मुख्यमंत्री लक्ष्मीकांत परसेकर ने शुरआत में ही मतदान किया। इस चुनाव में कुल 250 उम्मीदवार खडे हैं जिसमें कई निर्दलीय उम्मीदवार भी शामिल हैं.
यह चुनाव गोवा के पांच पूर्व मुख्यमंत्रियों- चर्चिल एलेमाओ, प्रतापसिंह राणे, रवि नाईक, दिगंबर कामत और लुइजिन्हो फलेरियो एवं मौजूदा मुख्यमंत्री परसेकर के भाग्य का फैसला करेगा. भाजपा ने 36 उम्मीदवार खडे किए हैं, जबकि कांग्रेस ने 37 और आप ने 39 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारे हैं.वर्ष 2012 में चुनाव पूर्व गठबंधन करने वाली भाजपा इस बार अकेले चुनाव लड रही है क्योंकि उसकी सहयोगी रही एमजीपी ने आरएसएस के बागी नेता सुभाष वेलिंगकर द्वारा स्थापित गोवा सुरक्षा मंच और शिवसेना के साथ एक मोर्चा बना लिया है. इन चुनावों में डाले गए मतों की गणना 11 मार्च को होगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें