11.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बज गया चुनावी बिगुल: 11 मार्च को आयेंगे पांचों राज्य के नतीजे

12: 50 PM :यूपी, उत्तराखंड, गोवा, पंजाब, मणिपुर में 4 फरवरी से 8 मार्च तक पड़ेंगे वोट. 11 मार्च को आयेंगे पांचों राज्य के नतीजे. 12: 49 PM :यूपी में पहले चरण का मतदान 11 फरवरी को. दूसरे चरण में 67 सीटों पर 15 फरवरी को मतदान होगा. तीसरे चरण में 69 सीटों पर 19 […]

12: 50 PM :यूपी, उत्तराखंड, गोवा, पंजाब, मणिपुर में 4 फरवरी से 8 मार्च तक पड़ेंगे वोट. 11 मार्च को आयेंगे पांचों राज्य के नतीजे.

12: 49 PM :यूपी में पहले चरण का मतदान 11 फरवरी को. दूसरे चरण में 67 सीटों पर 15 फरवरी को मतदान होगा. तीसरे चरण में 69 सीटों पर 19 फरवरी को मतदान होगा. चौथे चरण में 53 सीटों पर 23 फरवरी को मतदान होगा. पांचवे चरण में 52 सीटों पर 27 फरवरी को मतदान होगा. 6वें चरण में 4 मार्च को मतदान होगा. सातवें और आखिरी फेज में 7 जिलों में 40 सीटों पर 8 मार्च को मतदान होगा.


12: 47 PM :
पहले फेज में 15 जिला 73 सीट पर मतदान. दूसरे फेज में 11 जिला 67 सीट पर मतदान. तीसरे फेज में 69 सीट पर मतदान. चौथे फेज में 53 सीट पर मतदान. पांचवें चरण 52 सीट पर मतदान.छठे फेज में 49 सीटों पर मतदान. सातवें फेज में 40 सीट पर चुनाव.

12: 45 PM : आयोग ने कहा कि यूपी में 403 सीटों पर 7 चरणों में चुनाव होगा. पहले चरण में 73 सीटों पर मतदान होगा. यूपी में पहले चरण का मतदान 11 फरवरी को होगा.

12: 40PM: उत्तराखंड में चुनाव 15 फरवरी को. मणिपुर में दो दिन होंगे चुनाव. पहली वोटिंग चार मार्च जबकि दूसरी वोटिंग 8 मार्च को होगी. यूपी में सात चरण में होंगे चुनाव.

12: 35 PM :गोवा में नॉमिनेशन की आखिरी तारीख 14 जनवरी. गोवा में चुनाव की तिथि 4 फरवरी 2017. पंजाब में मतदान 4 फरवरी 2017 को होंगे. यूपी समेत 5 राज्यों में आचार संहिता लागू,उत्तर प्रदेश,उत्तराखंड,गोवा,मणिपुर,पंजाब में आचार संहिता लागू.मणिपुर में दो चरणों में मतदान कराया जाएगा. पहले चरण में 38 क्षेत्रों में चुनाव होगा.


12: 32 PM :
उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड और पंजाब में 28 लाख होगी चुनाव में खर्च की सीमा. चुनाव आयोग सोशल मीडिया को सपॉर्ट करेगी. इसका इस्तेमाल प्रशासनिक स्तर पर किया जाएगा. उम्मीदवारों को बैंक में अकाउंट खोलवाना होगा और चंदे को यहां जमा कराना होगा.

12: 30 PM : चुनाव प्रचार के दौरान ध्वनि प्रदूषण और पर्यावरण को नुकसान पहुंचाने वाली सामग्रियों पर प्रतिबंध होगा. रात 10 बजे से सुबह 6 बजे तक लाउड स्पीकर पर रोक रहेगी. मणिपुर और गोवा में उम्मीदवार 20 लाख खर्च कर पायेंगे जबकि 20 हजार से ज्यादा का खर्च उम्मीदवार को चेक से करना होगा.

12: 25 PM : सभी क्षेत्रों में मतदान जागरूकता अभियान भी चलाया जाएगा. चुनाव आयोग की इस बार अनूठी पहल इस बार नजर आएगी. डिफेंस, पैरा मिलिट्री फोर्सेस में तैनात जवान इलेक्ट्रॉनिक पोस्टल बैलट से डाल सकेंगे वोट. उम्मीदवार के लिए नया नियम बनाया गया है. उन्हें कोई बकाया नहीं होने के संबंध में सर्टिफिकेट देना होगा. कई राज्यों में उम्मीदवार के नाम के साथ इवीएम में फोटो भी नजर आएगा.

12: 20 PM : आयोग ने जानकारी दी कि गोपनीयता बनाए रखने के लिए 30 इंच ऊंची स्टील और अन्य सामग्री से बनी छोटी केबिन का इस्तेमाल चुनाव में किया जाएगा. मतदान को दिव्यांगों के अनुकूल बनाए जाने की व्यवस्था की जाएगी. कुछ जगह महिलाओं के लिए अलग बूथ की व्यवस्था होगी. 5 राज्यों में 690 सीटों पर मतदान होंगे. नामांकन के वक्त उम्मीदवार को फोटो देना अनिवार्य होगा. गोवा में वोटर जान पायेंगे किसे वोट दिया..

12: 15 PM :
आयोग ने कहा कि मतदाताओं को कलरफुल वोटर गाइड उपलब्ध करा दी जाएगी. कुल 1 लाख 85 हजार बूथ बनाये गए हैं. 5 राज्यों की 133 सीट सुरक्षित हैं. आयोग ने कहा कि मतदाताओं के सहयोग के लिए भी बूथ बनाए जाएंगे. पोलिंग बूथ के बाहर सभी जानकारियों पोस्टर पर देने की व्यवस्था होगी. इसपर नियमों को अंकित किया जाएगा.

12: 06 PM :सभी पांच राज्यों उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, मणिपुर, गोवा और पंजाब में चुनाव होंगे.आयोग ने कहा कि कुल 690 विधानसभा सीटों पर चुनाव होंगे जिनमें 26 सीट एससी के लिए रिजर्व हैं. चुनाव आयोग साफ तौर पर चुनाव कराने के लिए प्रतिबद्ध है. 16 करोड़ से ज्यादा लोग चुनावों में हिस्सा लेगें.

12: 05 PM :चुनाव आयोग ने बुधवार को पांच राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान कर दिया है. चुनाव आयोग ने प्रेस कॉफ्रेंस करकेपांच राज्यों में चुनाव की तिथि की घोषणाकी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें