नयी दिल्ली : भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा देश के नाम अपने संबोधन में की गयी घोषणाओं का आज स्वागत करते हुए उन्हें देश के कमजोर वर्ग के लिए रास्ते खोलने की दिशा में ‘बड़ा कदम’ बताया. शाह ने कहा, ‘प्रधानमंत्री ने नोटबंदी के पश्चात बैंकों में स्वतंत्रता प्राप्ति के बाद रिकार्ड पैसे उपलब्ध होने पर देश के गरीबों, किसानों और युवाओं के लिए रास्ते खोल दिये. देश के कमजोर वर्गों के लिए यह एक बड़ा कदम है.’
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री की ओर से उठाये गये कदमों का स्वागत करते हुए उन्हें देशभर से संदेश प्राप्त हो रहे हैं. उन्होंने कहा कि किसानों को एक ‘बड़ा तोहफा’ मिला है तथा शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों के गरीब लोगों का घर होने का सपना पूरा होगा. भाजपा नेता एवं शहरी विकास मंत्री एम. वेंकैया नायडू ने घोषणाओं का स्वागत करते हुए ट्वीट किया, ‘मैं विशेष तौर पर आवास पर ब्याज दर घटाने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को धन्यवाद देता हूं. आवास क्षेत्र के लिए यह बडा प्रोत्साहन और गरीब एवं मध्यम वर्ग के लिए वरदान है. प्रत्येक वर्ग का ध्यान रखा गया है जिसमें गरीब, मध्यम वर्ग, वरिष्ठ नागरिक महिलाएं, किसान, छोटे और मध्यम उद्यमी शामिल हैं.’
शाह ने श्रृंखलाबद्ध ट्वीट में कहा, ‘प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का संबोधन देश के भविष्य के हिसाब से और दूरदर्शी है जिसमें उन्होंने गरीब और किसानों के लिए श्रृंखलाबद्ध स्वागत योग्य पहलें साझा कीं.’ उन्होंने कहा कि घोषणाएं गरीबों, नव मध्यम वर्ग और मध्यम वर्ग को घर मुहैया कराने की दिशा में प्रोत्साहन देगी. हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने प्रधानमंत्री की घोषणाओं का स्वागत करते हुए कहा, ‘उनकी ओर से की गयी रियायतों की घोषणाएं से लोगों की बेहतरी में दीर्घकालीन प्रभाव पड़ेगा. आवास पर ब्याज दर घटने से ईएमआई कम होगी. लोकसभा और राज्य विधानसभाओं का चुनाव साथ-साथ कराने के प्रस्ताव पर उनके समर्थन से देश की राजनीतिक कार्यप्रणाली में बदलाव लाने में मदद मिलेगी.’
शाह ने कहा कि कालेधन और भ्रष्टाचार के खिलाफ जारी प्रयासों से देश को पारदर्शिता की नयी ऊंचाइयों तक पहुंचाने में मदद मिलेगी. उन्होंने कहा कि गरीबों, मध्यम वर्ग, महिलाओं, वरिष्ठ नागरिकों और छोटे व्यापारियों को ध्यान में रखते हुए मोदी के कल्याणकारी कदम से भाजपा सरकार की ‘सबका साथ सबका विकास’ के लिए प्रतिबद्धताएं प्रतिबिंबित होती हैं.