मुंबई : एक 13 वर्षीय बच्ची के साथ बलात्कार के मामले में महात्मा गांधी मिशन स्कूल, नेरूल की प्रिंसिपल सविता गुलाटी को प्रबंधन ने निलंबित कर दिया है, साथ ही नेरूल पुलिस ने उन्हें हिरासत में भी लिया है. पुलिस ने यह कार्रवाई तब की जब घटना का विरोध करते हुए लड़की के अभिभावक ने पांच घंटे का विरोध प्रदर्शन किया.
इस प्रदर्शन में शिवसेना के सांसद राजन विचारे और एनसीपी वर्कर शामिल हुए. पीड़ित लड़की के परिजनों का आरोप है कि आरोपी शिक्षक शुक्ला जो कक्षा पांच, छह और सात के छात्र-छात्राओं को पढ़ाता था, वह उन्हें आपत्तिजनक और अश्लील तसवीरें दिखाता था.

