नयी दिल्ली : 9 किलो सोने के साथ आज 7 लोगों को मुंबई पुलिस ने अंधेरी से गिरफ्तार किया. इन लोगों के पास लगभग 2.5 करोड़ रुपये की कीमत का सोना था. पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर अंधेरी स्थित महाराष्ट्र इंडस्ट्रीयल डवलेपमेंट कॉरपोरेशन में तलाशी अभियान चलाया जहां से यह सोना जब्त कर लिया गया.
Mumbai police arrests 7 persons with 9 KG gold worth Rs 2.5 cr (approx) in Maharashtra Industrial Development Corporation, Andheri area
— ANI (@ANI) December 2, 2016
दूसरी तरफ सीआईएसफ ने भी कई एयरपोर्ट पर सघन तलाशी अभियान चलाया जहां से लगभग 39.11 करोड़ रुपये नकद. 40 लाख के आभूषण , 7.5 लाख कीमत की चांदी समेत सोना भी बरामद किया गया.
CISF seized ₹39.11 cr cash,jewellery worth Rs 40 lakhs,silver worth Rs.7.5 lakhs,163.572 Kg gold from several airports, post #demonetisation
— ANI (@ANI) December 2, 2016