17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सोशल मीडिया में छोड़ा गया शिगूफा मात्र है Sonam Gupta Bewafa Hai

‘सोनम गुप्ता बेवफा है’, जी हां यह बात ट्‌वीटर में आग की तरह फैली और यह टॉप ट्रेंड में पहुंच गया. अब आप यह सोच रहे होंगे कि आखिर सोनम गुप्ता है कौन, जिसके बेवफा होने की खबर सोशल मीडिया में ट्रेंड कर रही है. तो इसका सच यह है कि सोनम गुप्ता सोशल मीडिया […]

‘सोनम गुप्ता बेवफा है’, जी हां यह बात ट्‌वीटर में आग की तरह फैली और यह टॉप ट्रेंड में पहुंच गया. अब आप यह सोच रहे होंगे कि आखिर सोनम गुप्ता है कौन, जिसके बेवफा होने की खबर सोशल मीडिया में ट्रेंड कर रही है. तो इसका सच यह है कि सोनम गुप्ता सोशल मीडिया की उपज है. इसका सच्चाई से कोई लेना-देना नहीं. यह शिगूफा किसी ने उस दिन से सोशल मीडिया में छोड़ा जिस दिन से नोटबंदी की खबर आयी और 2000 हजार रुपये का नया नोट बाजार में आया.

गौरतलब है कि ट्‌वीटर पर 2000 रुपये के नोट की एक तसवीर वायरल हुई, जिसमें यह लिखा था ‘सोनम गुप्ता बेवफा है’. फिर तो जैसे टिप्पणी की भरभार हो गयी. एक और तसवीर सोशल मीडिया में आयी, जिसमें एक दस रुपये और एक दो हजार रुपये के नोट पर यह लिखा था कि ‘सोनम गुप्ता बेवफा है’. कई टिप्पणी रोचक थे, तो कई हास्यास्पद और कई बेतुके. वहीं एक कहानी भी प्रचलित हुई, जिसमें एक लड़की सोनम गुप्ता के बारे में चर्चा है, जिससे एक विक्की नाम का युवक एकतरफा प्रेम करता है.

उक्त युवक को यह गलतफहमी हो जाती है कि सोनम उससे प्रेम करती है, लेकिन जब उसे यह पता चलता है कि दरअसल सोनम किसी और से प्रेम करती है, तो दुख और खीज में वह युवक इंटरनेट कैफे का बिल चुकाने के लिए दस रुपये का नोट निकालता है और उसपर यह लिख देता है कि ‘सोनम गुप्ता बेवफा है’. सोशल मीडिया में यह बात इस तरह फैलायी गयी है कि दस रुपये का सफर दो हजार रुपये तक पहुंच गया है और सोनम गुप्ता आज भी बेवफा है.

ट्‌वीटर पर कई लोगों ने #Sonam Gupta Bewafa Hai के साथ कई ट्‌वीट किये. क्रिकेटर रवींद्र जडेजा ने लिखा, जिन प्रेमियों का दिल प्यार में टूटा है, उनके लिए सरकार दो हजार रुपये का नया नोट ला रही है, जिसपर नौ भाषाओं में लिखा है ‘सोनम गुप्ता बेवफा है’.

वहीं राजाबाबू नाम के एक व्यक्ति ने लिखा है कि एटीएम की लाइन में लगे सात लोगों ने चिल्लाकर कहा #Sonam Gupta Bewafa Hai और आत्महत्या कर ली, जबकि 10 लोग चिल्लाकर रो रहे हैं.

प्रणव नाम के युवक ने लिखा है बस करो, #Sonam Gupta Bewafa Hai कहने से उसे इतनी हिचकी आयी होगी कि वह मर गयी होगी.

प्रिया पाठक ने ट्‌वीट किया है कि नोटबंदी पर मतभेद, लेकिन #Sonam Gupta Bewafa Hai पर लोग एकजुट हैं और अब तो वह यूनिवर्सल बेवफा हो गयी है.

https://twitter.com/Awsome_Priya/status/798523042066497537

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें