‘सोनम गुप्ता बेवफा है’, जी हां यह बात ट्वीटर में आग की तरह फैली और यह टॉप ट्रेंड में पहुंच गया. अब आप यह सोच रहे होंगे कि आखिर सोनम गुप्ता है कौन, जिसके बेवफा होने की खबर सोशल मीडिया में ट्रेंड कर रही है. तो इसका सच यह है कि सोनम गुप्ता सोशल मीडिया की उपज है. इसका सच्चाई से कोई लेना-देना नहीं. यह शिगूफा किसी ने उस दिन से सोशल मीडिया में छोड़ा जिस दिन से नोटबंदी की खबर आयी और 2000 हजार रुपये का नया नोट बाजार में आया.
उक्त युवक को यह गलतफहमी हो जाती है कि सोनम उससे प्रेम करती है, लेकिन जब उसे यह पता चलता है कि दरअसल सोनम किसी और से प्रेम करती है, तो दुख और खीज में वह युवक इंटरनेट कैफे का बिल चुकाने के लिए दस रुपये का नोट निकालता है और उसपर यह लिख देता है कि ‘सोनम गुप्ता बेवफा है’. सोशल मीडिया में यह बात इस तरह फैलायी गयी है कि दस रुपये का सफर दो हजार रुपये तक पहुंच गया है और सोनम गुप्ता आज भी बेवफा है.
BREAKING: Govt Is Planning To Issue New Rs 2000 Notes For Heartbroken Lovers With "Sonam Gupta Bewafa Hai" Written On It In 9 Languages.
— Sir Jadeja fan (@SirJadeja) November 14, 2016
Shouted "Sonam Gupta bewafa hai" while standing in the queue outside an ATM. 7 guys committed suicide and 10 guys started crying.
— Pakchikpak Raja Babu (@HaramiParindey) November 15, 2016
Bass karoo kameeno.. Sonam Gupta will die of hiccups 😂
Btw, Sonam Gupta bewafa hai. . .
— Pranav. (@pranavkudav) November 15, 2016
https://twitter.com/Awsome_Priya/status/798523042066497537