14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बर्डफ्लू फैलने से रोकने के लिए हिसार में मार दिये गये 150 पक्षी

हिसार : हरियाणा के हिसार जिले में एक पर्यटन स्थल के मृत पक्षियों के सैंपल एवियन इंफ्लूएंजा की जांच में पाजिटिव पाये जाने के बाद बर्डफ्लू को फैलने से रोकने के लिए करीब 150 बत्तख मार दी गयीं. केंद्र ने हरियाणा सरकार से बर्डफ्लू के रोकथाम के लिए कदम उठाने को भी कहा है क्योंकि […]

हिसार : हरियाणा के हिसार जिले में एक पर्यटन स्थल के मृत पक्षियों के सैंपल एवियन इंफ्लूएंजा की जांच में पाजिटिव पाये जाने के बाद बर्डफ्लू को फैलने से रोकने के लिए करीब 150 बत्तख मार दी गयीं. केंद्र ने हरियाणा सरकार से बर्डफ्लू के रोकथाम के लिए कदम उठाने को भी कहा है क्योंकि हिसार के हरियाणा पर्यटन स्थल से भेजे गये बत्तखों के सैंपल पाजिटिव पाये गये. जिले के एक अधिकारी ने कहा, ‘आज करीब 150 बत्तख मार दी गयीं. पहले, झील में 11 पक्षी मृत मिले थे और इन मृत पक्षियों के नमूने बर्डफ्लू की जांच में पाजिटिव निकले.’

हिसार के उपायुक्त निखिल गजराज ने कहा, ‘हम हाई अलर्ट पर हैं.’ उन्होंने कहा कि इस विषाणु को फैलने से रोकने के लिए सभी एहतियाती कदम उठाये जा रहे हैं. ब्लू बर्ड पर्यटन परिसर में प्रवेश पर रोक लगा दिया गया है. इस बीच केंद्रीय कृषि मंत्रालय ने एक बयान में कहा, ‘दो नवंबर को भोपाल के एनएआईएचएसएडी में हिसार के हरियाणा पर्यटन के ब्लू बर्ड रेस्तरां की बत्तखों के भेजे गये सैंपल एच 5 एन 8 एआई विषाणु की जांच में पाजिटिव पाये गये.’

मंत्रालय ने कहा, ‘हरियाणा सरकार से कार्ययोजना के मुताबिक नियंत्रण एवं रोकथाम अभियान शुरू करने का अनुरोध किया गया है.’ देश के विभिन्न हिस्सों में बर्डफ्लू स्थिति के बारे में जानकारी साझा करते हुए केंद्र ने बताया कि केरल में विभिन्न मुख्य केंद्रों पर नियंत्रण एवं रोकथाम अभियान चलाये जा रहे हैं.

पंजाब के किसी भी हिस्से से (पंछियों के) मरने की खबर नहीं है जहां अभियान पश्चात निगरानी चल रही हैं. दिल्ली में मादीपुर झील में तीन नवंबर को छह बत्तख मरी पायी गयी थीं. दिल्ली के पशुपालन विभाग ने सैंपल इकट्ठा किये हैं. दिल्ली सरकार ने सभी एहतियाती उपाय किये हैं. मध्य प्रदेश के ग्वालियर या किसी अन्य स्थान से पक्षियों के मरने की कोई खबर नहीं है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें