वडोदरा (गुजरात) : तीसवर्षीयाएक महिला ने यहां एक साथ पांच बच्चों को जन्म दिया जिनमें चारलड़कियांथीं, लेकिन उनमें से कोई नहीं बच सका. यहां से करीब 70 किलोमीटर दूर संखेडा शहर के एक अस्पताल में जन्म के कुछ घंटे के अंदर ही शिशुओं की मौत होगयी.
Advertisement
गुजरात में महिला ने एक साथ पांच बच्चों को जन्म दिया, उनमें से कोई नहीं बच सका
वडोदरा (गुजरात) : तीसवर्षीयाएक महिला ने यहां एक साथ पांच बच्चों को जन्म दिया जिनमें चारलड़कियांथीं, लेकिन उनमें से कोई नहीं बच सका. यहां से करीब 70 किलोमीटर दूर संखेडा शहर के एक अस्पताल में जन्म के कुछ घंटे के अंदर ही शिशुओं की मौत होगयी. अस्पताल अधीक्षक राजीव पांडे ने आज बताया, ‘‘तीन नवजात […]
अस्पताल अधीक्षक राजीव पांडे ने आज बताया, ‘‘तीन नवजात बच्चों की संखेडा अस्पताल में मौत हो गयी जबकि दो को यहां सर सयाजीराव जनरल (एसएसजी) अस्पताल में कल देर रात मृत घोषित किया गया.’ एसएसजी अस्पताल के रेजिडेंट चिकित्सा अधिकारी बाबू भाई पटेल ने कहा, ‘‘सविताबेन वंजारा ने चौथी बार बच्चों को जन्म दिया. तीसरी बार में उन्होंने तीन बच्चों को जन्म दिया था. तीनों बेटियां थीं लेकिन उनमें से कोई नहीं बचीं.’ संखेडा अस्पताल के प्रभारी एस. एस. सिंह के मुताबिक महिला के गर्भधारण का 28वां सप्ताह था.
सिंह ने कहा, ‘‘जन्म के बाद पांचों नवजात चिकित्सकों की निगरानी में थे लेकिन जन्म के तुरंत बाद तीन की मौत हो गयी.’ उन्होंने कहा कि दो अन्य बच्चियों की स्थिति गंभीर थी और उन्हें एसएसजी अस्पताल में भेजा गया. अधिकारियों ने बताया कि बच्चों की मौत के बाद महिला और उसके परिजन अस्पताल से चले गए.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement