17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सेना ने कश्मीर में घुसपैठ की कोशिश नाकाम की, पांच आतंकवादी ढेर

श्रीनगर: सेना ने आज कश्मीर के उरी सेक्टर में नियंत्रण रेखा पर घुसपैठ की कोशिश नाकाम कर दी और पांच आतंकवादियों को मार गिराया.सेना के एक अधिकारी ने कहा, ‘‘चौकस सैनिकों ने कश्मीर के बारामूला जिले के उरी सेक्टर में नियंत्रण रेखा पर आज सुबह कुछ संदिग्ध गतिविधि देखी और घुसपैठियों को चुनौती दी.’ उन्होंने […]

श्रीनगर: सेना ने आज कश्मीर के उरी सेक्टर में नियंत्रण रेखा पर घुसपैठ की कोशिश नाकाम कर दी और पांच आतंकवादियों को मार गिराया.सेना के एक अधिकारी ने कहा, ‘‘चौकस सैनिकों ने कश्मीर के बारामूला जिले के उरी सेक्टर में नियंत्रण रेखा पर आज सुबह कुछ संदिग्ध गतिविधि देखी और घुसपैठियों को चुनौती दी.’ उन्होंने कहा कि घुसपैठियों ने सैनिकों पर गोलीबारी की जिसका सैनिकों ने जवाब दिया.

अधिकारी ने बताया कि शुरुआती मुठभेड में दो आतंकवादी मारे गए जबकि तीन अन्य बाद में मारे गए.उन्होंने कहा कि खबरें आने तक क्षेत्र में तलाशी अभियान जारी था। अधिकारी के अनुसार मुठभेड स्थल से हथियार, विस्फोटक आदि बरामद किए गए हैं. पिछले तीन हफ्तों के दौरान यह चौथा मौका है जब सेना ने कश्मीर में नियंत्रण रेखा पर घुसपैठ के प्रयास को नाकाम कर दिया है. इस दौरान 12 आतंकवादी मारे गए हैं

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें