अहमदाबाद :अध्यात्मिक गुरू स्वामी महाराज शांतिलाल पटेल का आज 95 वर्ष की उम्र में निधन हो गया. उन्होंने शनिवार की शाम 6 बजे अंतिम सांस ली. स्वामी महाराज काफी दिनों से बीमार चल रहे थे. स्वामीमहाराजस्वामीनारायण संप्रदाय के प्रमुख थे उनके निधन के बाद से इस समुदाय में शोक है.
Advertisement
स्वामीनारायण संप्रदाय के प्रमुख स्वामी महाराज का निधन, पीएम ने जताया शोक
अहमदाबाद :अध्यात्मिक गुरू स्वामी महाराज शांतिलाल पटेल का आज 95 वर्ष की उम्र में निधन हो गया. उन्होंने शनिवार की शाम 6 बजे अंतिम सांस ली. स्वामी महाराज काफी दिनों से बीमार चल रहे थे. स्वामीमहाराजस्वामीनारायण संप्रदाय के प्रमुख थे उनके निधन के बाद से इस समुदाय में शोक है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत कई […]
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत कई बड़े नेताओं ने उनके निधन पर शोक व्यवक्त किया है. प्रधानमंत्री ने ट्वीट किया वह मेरे गुरू थे. मैं उनके साथ हुई बातचीत कभी भूल नहीं सकता. हमें उनकी कमी खलेगी. भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने भी शोक जाहिर करते हुए ट्वीट किया स्वामी महाराज एक सच्चे प्रेरक थे. मेरा सौभाग्य है कि मुझे उनका आशीर्वाद मिला है.
स्वामी जी महाराज का जन्म 7 दिसम्बर 1921 को वडोदरा जिले में पादरा तहसील के चाणसद गांव में हुआ था. युवावस्था से ही उन्होंने आध्यात्म का रास्ता चुन लिया. वो शास्त्री महाराज के शिष्य बने. इसके बाद उन्होंने 1940 को नारायणस्वरूपदासजी के रूप में आध्यात्मिक सफर कीशुरुआतकी.
मात्र 28 साल की उम्र में वेबोचसणवासी अक्षर पुरुषोत्तम स्वामीरानारायण संस्था (बीएपीएस) के प्रमुख हो गये. स्वामी जी ने देश विदेश में कई मंदिरों का निर्माण कराया है. प्रमुख स्वामी महाराज की छवि एक अंतरराष्ट्रीय आध्यात्मिक नेता के रूप में थी. उन्होंने कई मंदिरों का निर्माण कराया है जिसमें अमेरिका के न्यूजर्सी में बन रहा मंदिर दुनिया में सबसे बड़े आकार के मंदिर के रूप में जाना जायेगा. इस मंदिर को 162 एकड़ के इलाके में बनाया जा रहा है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और प्रमुख स्वामी महाराज का संबंध बहुत गहरा था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement