लखनऊ : उत्तर प्रदेश में सत्तारुढ समाजवादी पार्टी (सपा) ने आज बहुजन समाज पार्टी :बसपा: मुखिया मायावती के प्रति भारतीय जनता पार्टी ( भाजपा) के उपाध्यक्ष दयाशंकर सिंह की ‘अभद्र’ टिप्पणी का संज्ञान लेते हुए कहा है कि सरकार उनके खिलाफ उचित कार्रवाई करेगी.
सपा के प्रान्तीय प्रवक्ता राजेन्द्र चौधरी ने यहां कहा ‘‘अभद्र टिप्पणी के मामले में सरकार उचित कार्रवाई करेगी। पार्टी ऐसे बयानों की निन्दा करती है, जो किसी महिला की गरिमा के खिलाफ हों। यही भाजपा नेताओं का असली चरित्र है.” उन्होंने कहा कि भाजपा को दयाशंकर सिंह को बर्खास्त करके उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई भी करनी चाहिये. एक ऐसा व्यक्ति जिसके पास राजनीतिक शिष्टाचार नहीं है, भाजपा को उसे सम्भालना चाहिये.

