14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कश्मीर हिंसा में अबतक 39 की मौत, कर्फ्यू जारी, अखबार जब्त

श्रीनगर : कुपवाडा में पुलिस चौकी पर हमला करने वाले प्रदर्शनकारियों और सुरक्षाकर्मियों के बीच झडपों में आज एक व्यक्ति की मौत हो गई. घाटी में कर्फ्यू लगा हुआ है और कुछ हिस्सों में प्रदर्शनकारियों को हिरासत में लिया गया. पिछले सप्ताह से शुरु हुई हिंसा में अब तक 39 लोगों की मौत हो चुकी […]

श्रीनगर : कुपवाडा में पुलिस चौकी पर हमला करने वाले प्रदर्शनकारियों और सुरक्षाकर्मियों के बीच झडपों में आज एक व्यक्ति की मौत हो गई. घाटी में कर्फ्यू लगा हुआ है और कुछ हिस्सों में प्रदर्शनकारियों को हिरासत में लिया गया.

पिछले सप्ताह से शुरु हुई हिंसा में अब तक 39 लोगों की मौत हो चुकी है और 3100 से अधिक घायल हुए हैं. एक पुलिस अधिकारी ने कहा कि उत्तरी कश्मीर के कुपवाडा जिले के हतमुल्ला की पुलिस चौकी पर आज दोपहर भीड ने हमला कर दिया जिसके बाद सुरक्षाकर्मियों को जवाबी कार्रवाई करनी पडी. इस घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गई जबकि दो घायल हुए.
हिजबुल मुजाहिदीन के कमांडर बुरहान वानी के मारे जाने के बाद से हुई हिंसा मंे अब तक मारे गये लोगों की संख्या बढकर 39 हो गई जबकि 1500 सुरक्षाकर्मियों सहित 3140 लोग घायल हुए हैं. अधिकारी ने कहा कि घाटी में कुछ भागों में मामूली प्रदर्शनों की खबर है लेकिन सुरक्षाकर्मियों ने प्रदर्शनकारियों का पीछा करके उन्हें भगा दिया और उन्हें लाठीचार्ज भी करना पडा.
उन्होंने कहा, ‘‘कश्मीर घाटी में बाकी जगह आज कुलमिलाकर शांति रही.’ अधिकारियों ने आज अखबारों को स्टैंड पर आने से रोक दिया और कुछ मीडिया संस्थानों ने दावा किया कि पुलिस ने कल रात उनकी प्रिंटिंग प्रेस पर छापे मारकर सामग्री जब्त कर ली जबकि केबल टीवी सेवा भी घाटी के कई भागों में प्रभावित हुई.
पुलिस अधिकारी ने कहा कि कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए ऐहतियाती कदम के रुप में घाटी में सभी 10 जिलों में कर्फ्यू लगा हुआ है.उन्होंने कहा कि घाटी में कल पथराव की कई घटनाओं को देखते हुए कर्फर्यू जारी रखने का फैसला किया गया.
कर्फ्यू के बावजूद भीड द्वारा पथराव से हुई हिंसा में कल दो व्यक्तियों की मौत हुई थी जबकि नौ सुरक्षाकर्मियों सहित 23 अन्य घायल हुए थे. इसके अलावा संदिग्ध आतंकवादियों ने एक थाने पर हथगोले और बंदूक से हमला किया था.
अधिकारी ने कहा कि पुलिस और अर्द्धसैनिक बलों के जवानों को घाटी में बडी संख्या में तैनात किया गया है. , अधिकारी ने कहा कि अफवाहों को रोकने के लिए घाटी में मोबाइल टेलीफोन सेवाओं पर रोक जारी रही. उन्होंने कहा, ‘‘केवल बीएसएनएल के पोस्टपेड कनेक्शन काम कर रहे हैं.’ कुपवाडा जिले में आज लैंडलाइन सहित सभी टेलीफोन सेवाएं काम नहीं कर रही थीं . मोबाइल इंटरनेट सेवाएं आज सातवें दिन भी बाधित रहीं जबकि घाटी में ट्रेनें भी नहीं चलीं. घाटी में प्रकाशित प्रमुख अंग्रेजी अखबार ‘ग्रेटर कश्मीर’ ने आरोप लगाया कि पुलिस ने प्रिंटिंग प्रेस से जुडे बीजू चौधरी और दो अन्य कर्मचारियों को गिरफ्तार किया.
अखबार ने दावा किया, ‘‘पुलिसकर्मियों ने ‘ग्रेटर कश्मीर’ की प्लेट तथा ‘कश्मीर उज्मा’ की 50 हजार से अधिक प्रिंटेड प्रतियां जब्त कीं तथा जीकेसी प्रिंटिंग प्रेस बंद कर दी.’ कश्मीर में पिछले सप्ताहांत पर हिंसक प्रदर्शन उस समय शुरु हुए थे जब अनंतनाग जिले के कोकरनाग क्षेत्र में आठ जुलाई को सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड में वानी और उसके दो साथी मारे गये थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें