23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

इफ्तार पार्टी पर RSS ने दी सफाई, कहा – इफ्तार पार्टी आयोजन की बात गलत

नयी दिल्ली : राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ द्वारा इफ्तार पार्टी के आयोजन के मुद्दे पर सफाई देते हुए आरएसएस ने आज मीडिया में बयान जारी किया. आरएसएस प्रवक्ता मनमोहन वैद्य ने बताया कि आरएसएस इफ्तार पार्टी आयोजित नहीं करता है. मीडिया की रिपोर्ट पूरी तरह से गलत है. उन्होंने कहा कि राष्ट्रीयमुसलिममंच इफ्तार पार्टी आयोजित कर […]

नयी दिल्ली : राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ द्वारा इफ्तार पार्टी के आयोजन के मुद्दे पर सफाई देते हुए आरएसएस ने आज मीडिया में बयान जारी किया. आरएसएस प्रवक्ता मनमोहन वैद्य ने बताया कि आरएसएस इफ्तार पार्टी आयोजित नहीं करता है. मीडिया की रिपोर्ट पूरी तरह से गलत है. उन्होंने कहा कि राष्ट्रीयमुसलिममंच इफ्तार पार्टी आयोजित कर रहा है, जो राष्ट्रीय स्तर पर जागरूकता फैलाने वाला एक स्वायत्त मुस्लिम संगठन है.

वैद्य ने बताया कि वरिष्ठ आरएसएस कार्यकर्ता इंद्रेशजी राष्ट्रीयमुसलिममंच से संपर्क में रहते हैं, लेकिन संगठन में उनका कोई औपचारिक पद नहीं है. गौरतलब है कि आरएसएस का इफ्तार पार्टी उस वक्त मीडिया की सुर्खियों में आया जब राष्ट्रीय मुसलिम मंच ने पाक उच्चायुक्त अब्दुल बासित को निमंत्रण दिया था. पंपोर हमले को लेकर अब्दुल बासित ने विवादित बयान दिया था. इसके बाद से कांग्रेस पार्टी ने प्रेसकान्फ्रेंसकर आरएसएस पर निशाना साधा था.
राष्ट्रीय मुसलिम मंच आरएसएसका अनुषांगिक संगठन माना जाता रहा है.आरएसएस के सीनियरप्रचारक इंद्रेश इस संगठन को लेकर बेहद सक्रिय हैं. पिछले साल भी इस संगठन ने विभिन्न मुसलिम देशों के राजदूत को इस इफ्तार पार्टी के लिए आमंत्रित किया गया था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें