21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

महेश गिरि के समर्थन में आए सुब्रमण्यन स्वामी, कहा- राजन को निपटा दिया अब केजरीवाल की बारी

नयी दिल्ली : दिल्ली के मुख्‍यमंत्री अरविंद केजरीवाल के आवास के बाहर हड़ताल कर रहे भाजपा सांसद महेश गिरि को कई पार्टी नेताओं का साथ मिला है.

नयी दिल्ली : दिल्ली के मुख्‍यमंत्री अरविंद केजरीवाल के आवास के बाहर हड़ताल कर रहे भाजपा सांसद महेश गिरि को कई पार्टी नेताओं का साथ मिला है. धरना स्थल पर पहुंचे भाजपा के राज्यसभा सांसद सुब्रमण्यम स्वामी ने केजरीवाल पर जमकर हमला किया और कहा कि रघुराम राजन के बाद अब वह दिल्ली के मुख्यमंत्री का पर्दाफाश करने पर ध्यान केंद्रित करेंगे. उन्होंने कहा कि केजरीवाल ने पूरे जीवन में धोखाधड़ी की है. केजरीवाल कहते हैं वह आईआईटी के मेधावी छात्र रहे हैं लेकिन मेरे पास जानकारी है कि उन्होंने कैसे दाखिला लिया था जिसे मैं प्रेस कॉन्फ्रेंस में उनके इस पोल को खोलूंगा. महेश गिरि का समर्थन करने पहुंचे सुब्रमण्यन स्वामी ने दिल्ली के उपराज्यपाल नजीब जंग को हटाने की भी मांग कर दी.

केजरीवाल और दिल्ली के गवर्नर पर निशाना साधते हुए सुब्रमण्यन स्वामी ने कहा कि दिल्ली सरकार कोर्ट के सामने जाकर दस्तावेज पेश करे. उन्होंने कहा कि अभी तक राजन के पीछे पड़ा था, अब वह निपटने वाले हैं. अब दिल्ली सरकार को बताऊंगा. उन्होंने यह भी कहा कि उपराज्यपाल कानून के हिसाब से कार्रवाई क्यों नहीं करते? महेश गिरि बहुत धार्मिक शख्स हैं. उनके खिलाफ आरोप लगाना बहुत ही घटिया.

इधर, अरविंद केजरीवाल ने कहा कि महेश गिरी को बिना देर किए गिरफ्तार किया जाना चाहिए. भाजपा के दबाव के कारण पुलिस कार्रवाई नहीं कर रही है. भाजपा नेता कहीं भी कुछ होता है तो मेरे घर के बाहर प्रदर्शन करने पहुंच जाते हैं. भाजपा नेता हत्याकांड के दोषी का साथ दे रहे हैं क्या यही क्रिमनल जस्टिस है ? वहीं एमएम खान (जिनकी हत्या के बाद से राजनीति जारी है) की बेटी ने कहा है कि उनके पिता के ऊपर राजनीति नहीं करनी चाहिए. उन्होंने महेश गिरि से अपील की कि वह अपना धरना देना बंद करें.

उधर, महेश गिरि के धरने पर आप के प्रवक्ता आशुतोष ने कहा, ‘जिन लोगों को जेल में होना चाहिए, वे खुले आम धरने का ढोंग कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि पुलिस मोदी सरकार के इशारे पर चल रही है, इसलिए शिकायत करने का कोई फायदा नहीं. आपको बता दें कि महेश गिरि पहली बार पूर्वी दिल्ली से सांसद बने हैं और आर्ट ऑफ लिविंग से भी जुड़े रहे हैं. मामले में महेश गिरि ने दिल्ली पुलिस कमिश्नर आलोक के. वर्मा को लिखे खत में कहा कि जरूरत हो तो मुझसे पूछताछ करें या गिरफ्तार करें. मैं पूरे सहयोग के लिए तैयार हूं.

धरना स्थल पर महेश गिरि के समर्थन में पहुंचे भाजपा सांसद मनोज तिवारी ने मुख्यमंत्री से अपील करते हुए कहा कि आप संविधान के रक्षक हैं, भक्षक मत बनिए. बाहर आकर आरोप साबित करें या माफी मांगे. महेश गिरि का साथ देने भाजपा सांसद विजय गोयल भी पहुंचे.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel